- Home
- Chhattisgarh
- कोरोना संकट छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन. नगाड़े, डीजे के साथ होली मिलन पर रोक
कोरोना संकट छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन. नगाड़े, डीजे के साथ होली मिलन पर रोक
राष्ट्रीय । देश में ‘कोरोना संक्रमण’ की रफ़्तार की तेज़ी को देखते हुए,केन्द्र सरकार ने राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश को आगामी त्यौहार के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी या लोगों के बड़े पैमाने पर जमा होने से रोकने पर विचार करने को कहा है. केंद्र सरकार ने प्रदेशों को चिट्ठी में लिखा है कि होली,शबे बारात,बिहू,ईस्टर, औऱ ईद-उल-फितर जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाने पर विचार करें. छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में ‘कोविड-19’ के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ में ‘कोविड-19’ के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज़ की जा रही है.
गृह मंत्रालय ने प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा निर्देश जारी किया है, जो 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक लागू रहेगा●
छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ सरकार ने नई सख़्त गाइडलाइन जारी की है. पर्यटन स्थल बंद रहेंगे औऱ पूरे प्रदेश में 144 धारा लागू की गई है. सभा, रैली,धरना,जुलूस औऱ सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध के साथ दूसरे राज्यों से आने वालों को 7 दिन ‘होम’ में रहना होगा●
[ ●राष्ट्रीय समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●