- Home
- Chhattisgarh
- ■कोरोना विस्फ़ोट •छत्तीसगढ़ में कंट्रोल से बाहर ‘कोरोना’. •रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव औऱ बेमेतरा में ‘लॉक डाउन’ की संभावना.
■कोरोना विस्फ़ोट •छत्तीसगढ़ में कंट्रोल से बाहर ‘कोरोना’. •रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव औऱ बेमेतरा में ‘लॉक डाउन’ की संभावना.
4 years ago
653
0
छत्तीसगढ़ । रायपुर । प्रदेश में ‘कोरोना’ की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. दूसरी लहर में ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ का ख़तरा होने की आशंका जतायी जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा- ‘अगर हालात औऱ इसी तरह बढ़ते गए तो प्रदेश के 4 जिलों रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव औऱ बेमेतरा में लॉक डाउन लगाना पड़ सकता है’.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि- ‘वर्तमान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी चिंता का विषय है. वर्तमान में ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ की स्थिति नहीं है मगर परिस्थितियां ऐसी बनने के पहले सख़्त क़दम उठाना ही पड़ेगा.’●
[ राजधानी डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●●
chhattisgarhaaspaas
Next Post लघुकथा- महेश राजा