- Home
- Chhattisgarh
- ■निःशुल्क एम्बुलेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा का संचालन. कोविड-19 मरीज़ को घर से अस्पताल ले जाने का मानवीय कार्य- ‘द वेडिंग कॉरपोरेट, पुलगांव-दुर्ग-छत्तीसगढ़’ द्वारा.
■निःशुल्क एम्बुलेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा का संचालन. कोविड-19 मरीज़ को घर से अस्पताल ले जाने का मानवीय कार्य- ‘द वेडिंग कॉरपोरेट, पुलगांव-दुर्ग-छत्तीसगढ़’ द्वारा.
4 years ago
424
0
छत्तीसगढ़ : दुर्ग : दुर्ग शहर में प्रवीण भूतड़ा एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई । यह निःशुल्क एंबुलेंस सेवा कोविड-19 मरीज को उनके घर से अस्पताल लाने ले जाने हेतु संचालित की जाएगी । प्रवीण भूतड़ा एवं मनीष सोनी ,पिंकी सोनी एवं उनकी टीम के समस्त सदस्यों द्वारा इस सेवा का संचालन किया जाएगा । द वेडिंग कॉरपोरेट पुलगांव ऑफिस से किया गया । जिस किसी को भी इन दोनों में से किसी भी सेवा का लाभ लेना हो कृपया इस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें …..
🙏🙏🙏🙏
प्रवीण भूतड़ा
9907151000 /6268299030/9589000900
[ ●’छत्तीसगढ़ आसपास’,प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ●’छत्तीसगढ़ आसपास’ द्वारा जनहित में जारी. ]
■■■ ■■■