- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : ■राजधानी रायपुर लॉक : 9-19 अप्रैल-2021.
■छत्तीसगढ़ : ■राजधानी रायपुर लॉक : 9-19 अप्रैल-2021.
4 years ago
292
0
●भूपेश बघेल सरकार ने आखिरकार 10 दिनों के लिए लॉक डाउन का फ़ैसला.
●इस बार लॉक डाउन में सख़्ती ज्यादा.
●सरकारी,अर्धसरकारी, निज़ी दफ्तरों में भी लॉक.
●जारी हुआ आदेश.
छत्तीसगढ़ : रायपुर :
आखिरकार भूपेश बघेल सरकार ने राजधानी में 10 दिनों [ 9-19,अप्रैल-2021 ] का लॉक डाउन करने का फ़ैसला किया है. रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन ने इस बार ‘लॉक डाउन’ के लिए सख़्त निर्देश दिए हैं. जिला-दुर्ग [ 6-14,अप्रैल-2021] से लॉक डाउन में है.
‘छत्तीसगढ़’देश में तीसरे नंबर पर आ गया है. ‘छत्तीसगढ़’ में बीते 24 घण्टे में 10,000+ नये कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 58,000+ से अधिक है.
•••••
[ ●प्रादेशिक डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■ ■■■