- Home
- Chhattisgarh
- ■अग्रवाल समाज़ : •कोविड केयर सेंटर •छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में- ‘अग्रसेन भवन,सेक्टर-6,भिलाई.
■अग्रवाल समाज़ : •कोविड केयर सेंटर •छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में- ‘अग्रसेन भवन,सेक्टर-6,भिलाई.
■21 बेड की सुविधा के साथ-ऑक्सीजन उपलब्ध.
■आई जी विवेकानंद सिन्हा एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किया शुभारंभ.
■विशेष उपस्थिति- अग्रसेन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल,अग्रसेन भवन समिति के चेयरमैन आशीष गुप्ता,पुलिस प्रमुख प्रशांत ठाकुर.
छत्तीसगढ़ : दुर्ग :
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों सामाज़िक संगठनों को ‘कोविड मरीजों’ के राहत देने के लिए आगे आने की पहल की थी. इसी परिप्रेक्ष्य में ‘अग्रवाल समाज़’ ने ‘अग्रसेन भवन, सेक्टर-6,भिलाई’ में ‘कोविड केयर सेंटर’ का शुभारंभ किया. इसमें 21 बेड हैं, जिसमें ऑक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध है. साथ में चिकित्सक औऱ मेडिकल स्टाफ़ भी है.
इसका शुभारंभ दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा औऱ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने समाज़ के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया.
आईजी और कलेक्टर ने अग्रवाल समाज़ की प्रसंशा करते हुए कहा-समाज़ के इस कार्य का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिलेगा. सेंटर के आरंभ होने से कोविड मरीजों को काफ़ी लाभ मिलेगा. समाज़ का यह कार्य प्रसंशनीय है.
इस अवसर पर अग्रवाल समाज़ के बंशी अग्रवाल,आशीष गुप्ता,विजय गुप्ता, अनिल अग्रवाल, गिरीश बंसल,सुरेश केजरीवाल, दिलीप अग्रवाल,डॉ. अनुपम अग्रवाल और अनेक गणमान्य समाज़ के लोग उपस्थित थे.●
•••
[ ●सामाज़िक समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■