- Home
- Chhattisgarh
- ■सकारात्मक सोच के साथ ‘कोरोना’ पर जीत दर्ज़ करेंगे- उत्कल ब्राह्मण समाज़,समाज़ के साथ खड़ा है- •अरुण पंडा
■सकारात्मक सोच के साथ ‘कोरोना’ पर जीत दर्ज़ करेंगे- उत्कल ब्राह्मण समाज़,समाज़ के साथ खड़ा है- •अरुण पंडा
छत्तीसगढ़ । रायगढ़ । जिला उत्कल ब्राह्मण समाज सेवा विकास समिति रायगढ़ के जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने जिले के समस्त स्वजातीय बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत करते हुए 45 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले आवश्यक रूप से निकटतम टीका केंद्रों में अपना टीकाकरण करा लेवें।जिनका टीकाकरण हों गया हो वे ; एवं अन्य सभी शासन – प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए घरों में सुरक्षित रहें। मास्क एवं सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए दैनिक जीवन मे परिवार के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखें। इस कोरोना के संक्रामक समय मे जिला उत्कल ब्राह्मण समाज एवं सेवा विकास समिति- रायगढ़ जिला प्रशासन एवं पूरे समाज के साथ खड़ा हुआ है ; एवं समाज अपने दायित्वों का गम्भीरतापूर्वक निर्वहन करेगा।श्री पंडा ने जिले के समस्त विकासखण्ड अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों से समन्यवयता स्थापित करते हुए कहा कि – विकासखण्ड के अध्यक्ष , पदाधिकारी प्रत्येक सामाजिक एवं अन्य परिवारों के साथ यथासम्भव दूरभाष के माध्यम से संवाद स्थापित करें एवं आवश्यकता अनुरूप सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराने तैयार रह कर सामाजिक जिम्मेदारी तय करेंगे।परिवार समय का सदुपयोग शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लगावें। उत्कल ब्राह्मण समाज सेवा विकास समिति के तहसील अध्यक्ष बरमकेला श्री युधिष्ठिर दास जिला उपाध्यक्ष श्री विनोद दास तहसील घरघोड़ा अध्यक्ष श्री नीलांचल पंडा जिला उपाध्यक्ष श्री मोहित रथ घरघोड़ा, गौरीशंकर होता लैलूंगा विक्रम शर्मा तमनार पुसौर तहसील अध्यक्ष श्री गोकुल प्रसाद पंडा जिला उपाध्यक्ष मोहित सतपथी रायगढ़ तहसील अध्यक्ष श्री चित्रसेन शर्मा जिला उपाध्यक्ष टिकेश्वर मिश्रा एवं रमेश नन्दे तहसील प्रशासन से समन्यवयता स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।जिला प्रशासन के द्वारा दिये जिम्मेदारी एवं सहयोग का उत्कल ब्राह्मण समाज सेवा विकास समिति रायगढ़ आवश्यक रूप से पूर्ण करेगी।
●●● ●●● ●●●