- Home
- Chhattisgarh
- ■’छत्तीसगढ़ आसपास’ समूह ग्रुप के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को ‘इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन[ijf],छत्तीसगढ़ प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया.
■’छत्तीसगढ़ आसपास’ समूह ग्रुप के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को ‘इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन[ijf],छत्तीसगढ़ प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया.
■इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन [ ijf ] के छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष अमित मिश्रा की अनुशंसा और प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह तेतरी की सहमति से भिलाई, जिला-दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप भट्टाचार्य को इस जिम्मेदारी से मनोनीत किया गया.
■इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन[ijf,New Delhi] अंतराष्ट्रीय संस्था है, जो 56 देशों में कार्यरत है. भारत में यह ‘इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन के नाम से देश के सभी राज्यों में संचालित है.
■’इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल थंब एवं राष्ट्रीय महासचिव संता राम हैं.
■छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्य्क्ष शरन जीत सिंह तेतरी और महासचिव अनिल रतेरिया हैं.
■छत्तीसगढ़ के पांच संभाग में पांच उपाध्यक्ष की न्युक्ति होनी है, जिसमें अमित मिश्रा [बिलासपुर संभाग], बसंत सचदेव [बस्तर संभाग] और प्रदीप भट्टाचार्य [दुर्ग संभाग] को मनोनीत किया गया है.
छत्तीसगढ़ : रायपुर :
_______
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल के चैयरमेन प्रदीप भट्टाचार्य को ‘छत्तीसगढ़ प्रदेश’ से राज्य का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
इस न्युक्ति के लिए प्रदीप भट्टाचार्य ने प्रदेश अध्यक्ष शरन जीत सिंह तेतरी, प्रदेश महासचिव अनिल रतेरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, बसंत सचदेव, प्रदेश सचिव भरत योगी के प्रति आभार प्रगट किया है.
प्रदीप भट्टाचार्य के इस पद पर मनोनीत किये जाने पर ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादकीय बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.
[ ●राजधानी डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
■■■■■ ■■■■■