- Home
- Chhattisgarh
- ■ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, कवर्धा-छत्तीसगढ़, संगठन का विस्तार.
■ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, कवर्धा-छत्तीसगढ़, संगठन का विस्तार.
■जिला अध्य्क्ष मो.हनीफ़ खान ने संगठन का विस्तार किया.
■उपाध्यक्ष पद पर बिलाल गांधी औऱ अफज़ल खान.
■सचिव मो.गुलबशर, विधिक सलाहकार शीबा खान, मीडिया प्रभारी रियाज़ अत्तारी.
छत्तीसगढ़-कवर्धा :
————————-
ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन कवर्धा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ खान ने कवर्धा जिले में संगठन को विस्तार देते हुए जिले के उपाध्यक्ष पद पर बिलाल गांधी,और अफ़जल खान को नियुक्त किया। वही सचिव के पद पर मोहम्मद गुलबशर को और विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी युवा वकील शीबा खान जी को दिया गया,जिले के मीडिया प्रभारी के पद पर रियाज अत्तारी को नियुक्त किया गया इन सभी को अध्यक्ष हनीफ़ खान जी ने उज्जवल भविष्य और निरन्तर लोगों की सहयोग करते रहने की आशा करते हुए मुबारक़बाद पेश की वही सभी फाउंडेसन के सदस्यों ने मुबारकबाद पेश किया।वही जिले के सरंक्षक गण शमीम खान जी ,शुभान हाशमी जी,अब्दुल सईद जी,इस्माइल खान जी ने और संभाग अध्यक्ष तौसीफ खान जी ने सभी को मुबारकबाद दिया और सभी को समाज के भलाई के लिए हमेशा हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रयास करते रहेंगे। सरंक्षक शमीम खान जी ने कहा कि जिला अध्यक्ष हनीफ़ खान के नेतृत्व में निश्चित ही यह फाउंडेसन समाज की हित मे बेहतर से बेहतर कार्य करता रहेगा और सभी को उज्ज्वल भविष्य और सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को मुबारकबाद पेश करता हु।
[ समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●