- Home
- Chhattisgarh
- ■जहां चाह वहां राह : •दिव्यांग शिक्षिका दुर्गा तिवारी को गुजरात के एडूटार एप में मिली एडू वारियर की जगह.
■जहां चाह वहां राह : •दिव्यांग शिक्षिका दुर्गा तिवारी को गुजरात के एडूटार एप में मिली एडू वारियर की जगह.
श्रीमती दुर्गा तिवारी व्याख्याता जो कि एक 60% दिव्यांग महिला है उन्होंने कर दिखाया। कोरोना वायरस जैसे इस भयावह स्थिति में दुर्गा तिवारी मैम के द्वारा 23-06-2020 से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से ऑनलाइन क्लास का नियमित संचालन कर बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए हिम्मत के साथ निरंतर अपना प्रयास जारी रखा। क्योंकि-
“कोई भी मुसीबत इंसान की हिम्मत से बड़ी नहीं होती।”
जिन्हें हवाओं से होड़ होती है
वो हवाओं को मोड़ देते हैं।
और जिन्हें चाह हो मंजिल की,
वो दीवारों को तोड़ देते हैं।”
उन्होंने बच्चों को online class में जोड़े रखने के लिए उन्होंने call अभियान करके बच्चों एवं पालकों से संपर्क किया। उन्हें ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को समझाया और ऑनलाइन विद्यार्थी पंजीयन किया । इस तरह उनकी समस्याओं का समाधान किया। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास हो इसे अपना उद्देश्य बनाते हुए निरंतर ऑनलाइन क्लास का संचालन किया।
PPT- power point presentation – पाठ को सरलीकरण एवं रोचक बनाने के लिए उनके द्वारा PowerPoint presentation के माध्यम से पाठ का सचित्र अध्यापन कराया गया।
23-06-2020 से 06-04-2021 तक
1376 क्लास और 74629 बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं।
Mentimiter और Testmozसे Online Test*- बच्चों के बौद्धिक मानसिक एवं तार्किक विकास के लिए सामान्य ज्ञान, विश्व सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, विज्ञान एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मैंटीमीटर तथा testmoz.com के माध्यम से क्विज़ कराया गया। पाठ के अध्ययन के बाद mentimiter और Testmoz.com के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट लेकर परीक्षा की तैयारी करवाया गया।
अन्य गतिविधियां- समय-समय पर अन्य गतिविधियां जैसे निबंध प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण, त्यौहार व महापुरुषों की जयंती पर ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके द्वारा कराया गया।
दुर्गा तिवारी ने अपने दृढ़ निश्चय और कठोर अथक परिश्रम से शिक्षा में नए विचारों का माध्यमों का प्रयोजन करके छात्रों में ज्ञान की ज्योति जलाई रखी इनके उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करने के लिए गुजरात के एडूटर एप ने इनके कार्यों को सराहा।एडूटर एप ने शिक्षा जगत के इस वास्तविक नायक का सम्मान किया।
एडूटर एप – यह एप शिक्षा को समावेशी बनाकर फिर से परिभाषित करने के लिए एडूटर एप है । और सार्वभौमिक रूप सुलभ है। एडूटर एप शिक्षा के लिए फ्री टू ओपन प्लेट फार्म है। जो दुनिया भर के शिक्षकों और छात्रों को जोड़कर रखता है और निर्बाध रूप से शिक्षण और सीखने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करता है ।इस ऐप में कोई भी शिक्षक सामग्री बनाकर अपलोड कर सकता है।
इसके पूर्व भी उन्हें “सर्वश्रेष्ठ निःशक्त कर्मचारी राज्य स्तरीय पुरस्कार”, कलेक्टर द्वारा तीन बार पुरस्कृत, अनुसूचित जाति विकास परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार, जिला प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा द्वारा सम्मान, शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तरीय सम्मान इसी तरह कई पुरस्कारों से पुरस्कृत हो चुकी है l
[ ●रिपोर्ट,ओंकार सिंह राजपूत,जिला-मुंगेली, लोरमी,छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●