- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवहन से सम्बंधित सेवाओं का किया शुभारंभ – ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’.
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवहन से सम्बंधित सेवाओं का किया शुभारंभ – ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’.
4 years ago
152
0
छत्तीसगढ़ । राजधानी ।
———————————-
प्रदेश के लोगों को ‘ड्राइविंग लाइसेंस’,’आरसी कार्ड’ सहित 22 अन्य सुविधाओं के लिए अब ‘परिवहन विभाग’ के चक्कर नहीं लगाने होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन सेवाओं का ‘तुंहर सरकार-तुंहर द्वार’ का विगत दिनों वर्चुअल शुभारंभ किया. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी●
●ड्राइविंग लाइसेंस
●डुप्लीकेट लाइसेंस
●पता परिवर्तन
●मोटरयान में परिवर्तन
सहित कुल-22 परिवहन सेवाएं घर पहुँचेगी.
[ ●प्रदेश समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर, छत्तीसगढ़. ]