- Home
- Chhattisgarh
- ■नगर आसपास : •लायनेस क्लब,भिलाई की नई कार्यकारिणी. •लायनेस सीमा यादव बनी अध्य्क्ष. •लायनेस लता मंत्री सचिव और लायनेस रीता कुकरानीय बनी कोषाध्यक्ष.







■नगर आसपास : •लायनेस क्लब,भिलाई की नई कार्यकारिणी. •लायनेस सीमा यादव बनी अध्य्क्ष. •लायनेस लता मंत्री सचिव और लायनेस रीता कुकरानीय बनी कोषाध्यक्ष.
●सीमा यादव
______
●लता मंत्री
______
छत्तीसगढ़ । भिलाई । लायनेस क्लब भिलाई की नई कार्यकारिणी का मनोनयन कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया। इसके अतंर्ग लायनेस सीमा यादव को सत्र 21-22 के लिए लायनेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष, लायनेस लता मंत्री को सचिव और लायनेस रीता कुकरानिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारी एक जुलाई से अपना कार्यक्रम आरंभ करेंगे। लायनेस क्लब अपने ऊंचे मापदंडो की वजह से समाज में अलग पहचान रखता है। अध्यक्ष सीमा यादव ने मनोनयन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब भिलाई के जरूरतमंद बच्चों, बेसहारा वृद्धजनों, मरीजों, अस्पतालों, आसपास के गांवों में चिकित्सा व्यवस्था व नारी उत्थान के क्षेत्रों में समाजसेवा की पहल करता आया है। सभी सदस्यों एवं पूर्व पदाधिकारियों ने आने वाले समय में और भी बेहतर ढंग से सेवाकार्य करने हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
[ ●प्रेस नोट समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़