- Home
- Chhattisgarh
- ■लोरमी आसपास : •धर्म जागरण समन्वय विभाग के तत्वावधान में ‘श्रीमद्भागवत गीता पाठ’ प्रतियोगिता का परिणाम.
■लोरमी आसपास : •धर्म जागरण समन्वय विभाग के तत्वावधान में ‘श्रीमद्भागवत गीता पाठ’ प्रतियोगिता का परिणाम.
छत्तीसगढ़ । लोरमी ।
——————————-
धर्म जागरण समन्वय विभाग लोरमी के तत्वाधान में स्व.श्रीमती तारादेवी अग्रवाल की स्मृति में “श्रीमद्भागवत गीता पाठ” का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम इस प्रकार है-
शिशु समूह-
प्रथम- वैदिक तिवारी/श्री राजीव तिवारी, कक्षा-4, ब्राम्हणपारा लोरमी
द्वितीय- आराध्या साहू/श्री चन्द्रहास साहू, कक्षा 4, धौराभाठ
समृध्दि मिश्रा/श्री विनय मिश्रा, कक्षा 3, लोरमी
तृतीय- शगुन सिंह राजपूत/श्री सूर्यप्रकाश सिंह, कक्षा 4, कुन्दरापारा
दिव्यांशु सिंह राजपूत/श्री संजय सिंह, कक्षा 5, सेमरिया
बाल समूह-
प्रथम- सेवन्तिका साहू/श्री कामता प्रसाद, कक्षा 6वीं, लोरमी
द्वितीय- भावना साहू/श्री दिनेश कुमार, कक्षा 7वीं, लोरमी
तृतीय- अदिति सिंह राजपूत/श्री हरिसिंह राजपूत, कक्षा 8वीं, बिचारपुर
किशोर समूह-
प्रथम- जान्हवी गुप्ता/श्री रोशन कुमार गुप्ता, कक्षा-11वीं, शास.उच्च.माध्य.विद्यालय पेंड्रा
द्वितीय- प्रज्ञा सिंह/श्री अमर सिंह राजपूत, कक्षा-12वीं, महाराणा प्रताप उच्च.माध्य.विद्यालय झाफल
प्रभात सिंह राजपूत/श्री रमेश सिंह राजपूत, कक्षा 12वीं, महाराणा प्रताप उच्च.माध्य.विद्यालय झाफल
तृतीय- मनीष कुमार राजपूत/श्री जगरूप सिंह, कक्षा-12वीं, महाराणा प्रताप उच्च.माध्य.विद्यालय झाफल
भावना सिंह राजपूत/श्री मनोज सिंह राजपूत, कक्षा 11वीं, सरस्वती शिशु मंदिर बिलासपुर.
धर्म जागरण समन्वय विभाग लोरमी इन सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती दुर्गा तिवारी जी, श्री नरेन्द्र तिवारी जी एवं भगवताचार्य श्री सत्यनारायण तिवारी जी रहे हैं। प्रतियोगिता को आयोजित कराने हैं मैं संजय सिंह ,अक्षत शर्मा, उमाशंकर और महावीर सिंह लगे हुए हैं ।
[ ●रिपोर्ट, ओंकार सिंह राजपूत. ●लोरमी,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●