- Home
- Chhattisgarh
- कोविन पोर्टल : -कोविन पोर्टल पर स्वयं ही ऑनलाइन टीका प्रमाण पत्र की गलतियों को सुधार सकेंगे.
कोविन पोर्टल : -कोविन पोर्टल पर स्वयं ही ऑनलाइन टीका प्रमाण पत्र की गलतियों को सुधार सकेंगे.
4 years ago
522
0
राष्ट्रीय समाचार :
_____
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि आवेदक ‘कोविन टीकाकरण प्रमाण पत्र’ में दर्ज़ अपने नाम,जन्म और लिंग में सुधार कर सकता है. इसके लिए ‘कोविन प्लेटफार्म’ में विशेष फीचर ‘रेज़ एन इश्यू’ जोड़ा गया है.
■कैसे करें सुधार-
_______
●’कोविन वेबसाइट’ पर जाएं.
●पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
●’रेज़ एन इश्यू’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
●आवेदक नाम,जन्मतिथि और लिंग, सुधार का ऑप्शन आएगा.इस पर टिक करके सुधार किया जा सकेगा.
••••••••••••••••••••••••••••••••••
●सफ़र के अलावा कई स्थानों में प्रवेश के लिए ‘कोविन टीकाकरण प्रमाण पत्र’ मांगा जाता है●