- Home
- Chhattisgarh
- Crime
- ■क्राइम आसपास : [ ग्राम-लिमतरा, कुम्हारी, दुर्ग ] •सरे राह मोटर साइकिल व मोबाइल लूट. •आरोपी सावत निषाद गिरफ्तार.







■क्राइम आसपास : [ ग्राम-लिमतरा, कुम्हारी, दुर्ग ] •सरे राह मोटर साइकिल व मोबाइल लूट. •आरोपी सावत निषाद गिरफ्तार.
-रिपोर्ट,सुरेश वाहने.
_______
छत्तीसगढ़ । कुम्हारी । सावत निषाद पिता रामहरि निषाद उम्र 40 साल, सा. ग्राम लिमतरा, थाना कुम्हारी का निवासी है। घटना दिनांक 05.06.2021 की है। वह मोटर सायकल क्र. सीजी 07 बी.ई. 9619 टी.व्ही.एस. एक्स.एल.एम.ओ. 100 से डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने अपने निवास से ग्राम घुघुवा आया। वहाँ से इलाज करवाकर वह अपने घर लिमतरा वापिस आ रहा था। रात को लगभग 10.00 बजे थे। अभी वह उरला मेन रोड के पास पहुँचा ही था कि पीछे से अज्ञात कुछ लोग आ गए।
उन्होंने पूछा -“कहां जा रहे हो?”
फिर हाथ मुक्के से मारपीट शुरू कर दी।
सावत उनसे बचने की कोशिश कर रहा था कि धारदार चाकू से सिर में वार कर दिया गया। इससे वह चोटिल हो गया।
अज्ञात लोग सावत की मोटर सायकल और मोबाइल लूटकर भाग गए। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी ने थाने में दर्ज करा दी। भिलाई 03 पुलिस थाना द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोरोना काल में हुई इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नपुअ छावनी विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन में भिलाई 03 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल एवं पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ की।
पुलिस की टीम सक्रिय हुई। घटना स्थल के लोगों से पूछताछ की गई। आरोपियों का पता तलाश किया गया। मुखबीरों को सक्रिय किया गया। अंततः मुखबीरो से सूचना मिलने पर आरोपियों को चिन्हित कर घेराबंदी कर पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल ही गई।
आरोपियों विनय ध्रुव, राजकुमार ढीमर, संतोष ढीमर से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की मोटर सायकल सीजी 07 बी.ई. 9619 टी.व्ही.
एस. एक्स.एल.एम.ओ. 100, मोबाईल 01 नग एवं इस घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल, सउनि राजेश पाण्डेय, आर. राकेश सिंह, संदीप सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, हरीश राव, मोह. हाफीज साबरी एवं सिविल टीम की सराहनीय भूमिका रही।
हाइटेक युग में पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है, यह पुलिस ने फिर सिद्ध कर दिया है।
[ ●सुरेश वाहने,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]■
●●●●● ●●●●●
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़