- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : आंचलिक- ●मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचने वाले मार्ग में जलमग्न.
■छत्तीसगढ़ : आंचलिक- ●मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचने वाले मार्ग में जलमग्न.
छत्तीसगढ़ । कुम्हारी ।
________
स्टेशन चौक कुम्हारी में ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है. ऐसे में रायपुर और भिलाई को जोड़ने वाली सड़क कुम्हारी में संकरी हो गई है. इसी संकरे मार्ग से रोज हजारों गाड़ियां पार होती है. ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने निवास पहुँचने के लिए इसी एकमात्र मार्ग से होकर जाने मजबूर है. शाम को ट्रैफिक जाम की स्थिति भी अक्सर बन जाती है. ठंड और गर्मी के दिन तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में यह सड़क पानी में जलमग्न हो जाती है.
सड़क पर जलभराव से सड़क उखड़ जाती है. फिर इसमें बड़े बड़े गड्ढे हो जाते हैं, जो दुर्घटना को जन्म देते हैं. ऐसी जानलेवा परिस्थितियों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है?
आधे घंटे के बरसात में पानी में सड़क के डूब जाने का मुख्य कारण सड़क किनारे बनी नाली का जाम होना है. इसकी सफाई करने पर पानी का जमाव नहीं होगा. इससे सड़क भी सुरक्षित रहेगी और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. वर्षों से जाम पड़े इस नाली की सफाई तत्काल करने की आवश्यकता है.
[ ●सुरेश वाहने,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●