- Home
- Chhattisgarh
- ■गौरेला पेंड्रा मरवाही आसपास. •छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के 120 करोड़ रुपये के 361 विकासपरक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण, वर्चुअल के माध्यम से किया.
■गौरेला पेंड्रा मरवाही आसपास. •छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के 120 करोड़ रुपये के 361 विकासपरक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण, वर्चुअल के माध्यम से किया.
●रिपोर्ट, बिपत सारथी.
_______
छत्तीसगढ़ । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 120 करोड़ रूपये के 361 विकासपरक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। जिसमे इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के जिमनास्टिक हाल, गुरुकुल पेंड्रारोड में आयोजित वर्चुअल आयोजन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से रूबरू भी हुए। जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में 52 करोड़ 81 लाख 98 हजार रूपए के 61 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें मरवाही विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मरवाही मुख्यालय पेण्ड्रा रोड के 31 करोड़ 99 लाख 42 हजार रूपए के 7 कार्य, लोक निर्माण विभाग मरवाही में 12 करोड़ 97 लाख रूपए के 2 कार्य, विद्युत विभाग पेण्ड्रा रोड में 4 करोड़ 6 लाख 54 हजार के 2 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 2 करोड़ 21 लाख 22 हजार रूपए की लागत के 37 कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में 75 लाख रूपए की लागत के 6 कार्य सहित कई विकास कार्य का लोकार्पण में भूमि पूजन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने इसी प्रकार विधासभा क्षेत्र मरवाही में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित होने वाले 2 करोड़ 56 लाख 39 हजार रूपए की लागत के 199 विकास कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 9 करोड़ 17 लाख 82 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 6 विकास कार्य, वन मंडलाधिकारी मरवाही वन मंडल पेण्ड्रा रोड के 72 लाख 94 हजार रूपए की लागत के 8 विकास कार्य और विधानसभा क्षेत्र कोटा के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मरवाही मुख्यालय पेण्ड्रा रोड में 1 करोड़ 97 लाख 49 हजार रूपए की लागत के 4 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। आज मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम मे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, बिलासपुर सांसद अरूण साव ये तीन नेता वर्चुअल तरीके से शामिल हुये जबकि जिमनाजियम हाल गुरूकुल में मरवाही विधायक के के ध्रुव सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चैहान, तथा कलेक्टर नम्रता गांधी एसपी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुये। वहीं मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की….
●●● ●●● ●●●