- Home
- Chhattisgarh
- ■आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा ‘शपथ फाउंडेशन, भिलाई’ को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
■आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा ‘शपथ फाउंडेशन, भिलाई’ को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
4 years ago
92
0
छत्तीसगढ़ । भिलाई ।
_______
आज़ विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में ‘आशीर्वाद ब्लड बैंक’ की तरफ से ‘शपथ फाउंडेशन’ को सम्मानित किया गया. ये सम्मान कोरोना वारियर्स सम्मान के अंर्तगत किया गया.
‘आशीर्वाद ब्लड बैंक’ के डॉयरेक्टर विकास जायसवाल और श्याम केसवानी के हाथों ये सम्मान दिया गया.
इस अवसर पर ‘शपथ फाउंडेशन’ के संरक्षक वीरेन्द्र सतपति, अध्यक्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य, कल्पना स्वामी और रश्मि सागर उपस्थित थे●
[ ●प्रेस नोट समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●●