• Chhattisgarh
  • ■आंचलिक आसपास : •केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़, महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं चक्का जाम.

■आंचलिक आसपास : •केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़, महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं चक्का जाम.

4 years ago
497

●छत्तीसगढ़ । कुम्हारी ।
________

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे के निर्देशानुसार काँजी हाऊस हनुमान मंदिर के सामने 5 मिनट के लिए सांकेतिक रूप से चक्का जाम किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि वर्तमान परिदृश्य में देश पेट्रोल, डीज़ल, सहित सभी खाद्य सामग्रियों में बढ़ती महंगाई से लोगों में दहशत का माहौल बनते जा रहा है। कोरोना जैसे भयकंर महामारी से जुझ रहे देशवाशियों पर मोदी सरकार द्वारा महंगाई की मार सम्पूर्ण देश झेल रहा, जो धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रहा हैं। जो विनाश पिछले 70 सालों में न हो सका वो मोदी सरकार ने महज़ 7 सालो में कर दिखाया। देश की जनता बस अब चुनाव का इन्तज़ार कर रही है, जनता इस सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप पाटन के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, मनहरण यादव, ओमनारायण वर्मा, पवन अग्रवाल, शीश बंसल, थनेश पटेल, ललित राजपूत, उमाशंकर शुक्ला, सैय्यद, अरशद अली, रवि साहू, ओमप्रकाश यादव, आकाश देवांगन, भूपेन्द्र सिंह राजपूत, देवानंद साहू, चंदू साहू, डिकेन्द्र साहू, भूपेंद्र मिश्रा, देवेंद्र साहू, नीलेश देवांगन, प्रकाश गज्जर, जयप्रकाश साहू, दानेश्वर यादव, आसपाक अली, अवध बिहारी, ओमन शर्मा, तुपेश चन्द्राकर, शिप्पी शुक्ला, यशवंत सिन्हा, लेखराम साहू व नगर के सभी कांग्रेसी उपस्थित रहें।

[ ●सुरेश वाहने,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]

●●●●● ●●●●●

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़