- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : •जीएसटी कमिश्नर [एडिशनल डायरेक्टर जनरल] अजय पाण्डेय की गैर फिल्मी ओरिजनल ग़ज़ल को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़.
■छत्तीसगढ़ : •जीएसटी कमिश्नर [एडिशनल डायरेक्टर जनरल] अजय पाण्डेय की गैर फिल्मी ओरिजनल ग़ज़ल को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़.
■उर्दू शायर अजय पाण्डेय की ग़ज़ल ‘यूं ही हर बात पे हंसने का बहाना आए…’ फेसबुक पर 10 लाख से अधिक व्यूज़.
■अजय पाण्डेय की यह ग़ज़ल नवांकुर म्युज़िक के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव के एलबम ‘काश’ में है.
■अजय पाण्डेय की उर्दू ग़ज़लों की किताब ‘मैं उर्दू बोलूं’ लंदन में मेयर राजेश शर्मा द्वारा 2019 में विमोचित हुई थी.
■’अल्फ़ाज़ औऱ आवाज़’ में अजय पाण्डेय शोज़ भी करते हैं.
उर्दू शायर और छत्तीसगढ के जी एस टी कमिश्नर (एडिशनल डायरेक्टर जनरल) अजय पाण्डेय ‘सहाब’ की अपने पिता के लिए लिखी ग़ज़ल यूं ही हर बात पे हंसने का बहाना आए को फेस बुक पर दस लाख से ज्यादा व्यूज मिलें हैं और यह पहली गैर फिल्मी प्राइवेट ग़ज़ल बन गई है जिसे इतने ज्यादा लोगों ने देखा व सुना है।यह ग़ज़ल भोपाल के नवांकुर म्यूजिक के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने अपने प्राइवेट एल्बम “काश” में गाई है।
आज यह ग़ज़ल सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।उल्लेखनीय है कि अजय सहाब की ग़ज़लें देश विदेश के सभी लेजेंडरी गायक कई सालों से गाते रहे हैं जिनमें ग़ज़ल सम्राट सर्वश्री जगजीत सिंह,पंकज उधास,चंदन दास इत्यादि प्रमुख हैं । उनके इन महान गायकों के साथ कई एल्बम निकल चुके हैं ।
उर्दू ग़ज़लों की उनकी किताब ” मैं उर्दू बोलूं” 2019 में लंदन में मेयर राजेश शर्मा के द्वारा प्रसिद्ध नेहरू सेंटर ,लंदन, में विमोचित की गई थी।
अजय ‘सहाब’ लखनऊ के मशहूर गायक राजेश सिंह के साथ विश्व भर में “अल्फा़ज़ और आवाज” के नाम से शोज़ भी करते हैं और इन दोनों का एक फिल्मी गीत “कभी कभी ओरिजनल ”
करोड़ों लोगों द्वारा देखा जा चुका है ।
[ समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●