- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : •’हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी’ की बात कांग्रेस ने नहीं कहा था- मोहन मरकाम,अध्य्क्ष, प्रदेश कांग्रेस.
■छत्तीसगढ़ : •’हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी’ की बात कांग्रेस ने नहीं कहा था- मोहन मरकाम,अध्य्क्ष, प्रदेश कांग्रेस.
■मीडिया से रु-ब-रु
■मोहन मरकाम ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा.
■छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी सम्भव नहीं.
छत्तीसगढ़ । रायपुर ।
________
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने 2 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा – कांग्रेस ने कभी भी ‘हाथ में गंगाजल’ लेकर शराबबंदी करने की बात नहीं कही थी.
हमने किसानों का कर्ज माफ़ करने का वादा किया था, जो सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया.
पूर्ण शराबबंदी सम्भव नहीं.
_________
मोहन मरकाम ने कहा – छत्तीसगढ़ राज्य का 60% क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र है. शराब आदिवासियों के रीति-रिवाज़ का हिस्सा है. हर नेक काम में शराब अहम होती है. भले ही अब तर्पण में शराब की जगह ‘महुआ’ के फूलों का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है.
मोहन मरकाम ने साफ कहा – कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र में शराबबंदी सम्भव नहीं, हाँ सरकार चाहे तो सामान्य क्षेत्रों में इसे लागू कर सकती है●
[ ●राजधानी डेस्क, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●