- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्यिक आयोजन : ■मुक्तकंठ साहित्य समिति,छत्तीसगढ़.
■साहित्यिक आयोजन : ■मुक्तकंठ साहित्य समिति,छत्तीसगढ़.
■मुक्तकंठ साहित्य समिति.
■संगोष्ठी-कोविड-19.
■काव्य पाठ.
■मुख्यातिथि गोविंद पाल, सभापतित्व सतीश चौहान, संचालन एवं आभार ओमप्रकाश शर्मा.
■उपस्थिति-शिवमंगल सिंह, रियाज़ खान गौहर, रामबरन कोरी,शेख निज़ाम राही, डॉ. नौशाद सिद्दीकी.
■संस्था चुनाव-18 जुलाई 2021,चुनाव अधिकारी रजनीकांत श्रीवास्तव.
■कार्यक्रम के पूर्व दिवंगत साहित्यकारों को श्रद्धांजलि मुकुंद कौशल, सरोज तोमर,अरुण श्रीवास्तव, आर सी मुदलियार, एम एल वैद्य,भरत स्वर्णकार और लुनिया जी.
छत्तीसगढ़ । भिलाई ।
________
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति,छत्तीसगढ़’ की बैठक समिति अध्य्क्ष सतीश चौहान के निवास में विगत दिनों सम्पन्न हुई. पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि आगामी 18 जुलाई 2021 को चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे. चुनाव अधिकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार रजनीकांत श्रीवास्तव को बनाया गया.
गोष्ठी एवं कविता पाठ के पूर्व दिवंगत साहित्यकार एवं सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
‘कोविड-19′ पर आधारित संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किये. वक्ताओं ने कहा- कोरोना महामारी ने हमारे अपनों को खोया है, बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है अभी भी सुरक्षा मापदंडों और कोविड नियमों का पालन हर हाल में करना है. जीवन को बचाते हुए अपनी परंपरा और संस्कृति की तरफ़ लौटना भी पड़ेगा. जनकल्याण और मानव के प्रति सवेदनशील भी होना होगा.’कोरोना’ से हमें डरना नहीं, आत्मबल को मजबूत करने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार ने कहा- ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति, छत्तीसगढ़’ को पुनः सक्रिय कर समाज़ एवं राष्ट्र हित में कार्ययोजना बनाकर आत्मीयता की मिसाल बनाने कज आवश्यकता है.
कार्यक्रम व समिति के अध्य्क्ष सतीश चौहान ने कहा- कोरोना काल में मैं डेढ़ हजार से अधिक पीड़ित व्यक्ति यों के साथ रहा, लोगों की सेवा करने में मुझे जो खुशी मिली वो मेरी पूंजी है.
गोष्ठी एवं काव्य पाठ का संचालन समिति के महासचिव ओमप्रकाश शर्मा और आभार प्रदर्शन गोविंद पाल ने किया.
[ रिपोर्ट, ओमप्रकाश शर्मा ]
●●●●● ●●●●●