- Home
- Chhattisgarh
- ■ लोरमी आसपास खबर : •किवज़ बच्चों में सोचने समझने की शक्ति के विकास का सशक्त माध्यम-विवेक शर्मा,एएसपी,समग्र शिक्षा, दुर्ग.
■ लोरमी आसपास खबर : •किवज़ बच्चों में सोचने समझने की शक्ति के विकास का सशक्त माध्यम-विवेक शर्मा,एएसपी,समग्र शिक्षा, दुर्ग.
छत्तीसगढ़ : लोरमी :
_______
【 रिपोर्ट, ओंकार सिंह राजपूत】
कोरोना फाइटर टीम लोरमी के द्वारा समस्त शिक्षक एवं संकुल समन्वयक लीलापुर के विशेष सहयोग से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 56 वे सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमे रसायन विषय के प्रश्नो को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता के स्पांसर के रूप मे संकुल समन्वयक रमेश कुमार साहू के द्वारा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 500 रु ,300रु एवं 200रु की राशि पुरस्कार स्वरुप बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए दिया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में डॉ ज्ञानेंद्र नाथ तिवारी एसो .प्रो. अमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन अमिटी यूनि. उप्र एवं विशिष्ट अतिथि विवेक शर्मा ए पी सी समग्र शिक्षा दुर्ग शामिल हुए।।कार्यक्रम की शुरुआत मोहित शर्मा जी द्वारा प्रस्तुत सुमधुर सरस्वती वंदना राग रागिनी के देवैया के साथ हुई। रामकुमारी देवांगन के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत स्वागत स्वागत अतिथि हमारे की प्रस्तुति दी गई।गीतेश कुमार साहू के द्वारा धरती वंदना मैं वंदत हौ दीन रात वो मोर धरती मैया प्रस्तुत किया गया।।कोर कमिटि सदस्य अभिजीत तिवारी ने अतिथियो का स्वागत किया । साथ ही साथ कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा से अतिथियो को अवगत कराया।विशिष्ट अतिथि विवेक शर्मा ने अच्छे कार्यक्रम के आयोजन के लिए लोरमी विकासखंड की सराहना की विवेक शर्मा ने कहा कि क्विज के माध्यम से बच्चों में सोचने समझने की शक्ति का विकास होता है।गुरु को अपने गुरूता के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना चाहिए। उन्होंने दुर्ग जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं से सभी को अवगत कराया।आमाराइट एवं सेतु कार्यक्रम की भी चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ने भी शानदार आयोजन की बधाई देते हुए कहा प्रतियोगी परीक्षायें बच्चों को एक नया प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग जो भी कार्य इस समय कर रहे है वो अमूल्य है ।जो भी कार्य आप कर रहे हैं उसे आप तल्लीनता से करें तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने लोरमी विकास खंड की काफी सराहना की । ऑग्मेंटेड रियालिटी की भी चर्चा उनके द्वारा की गई। सुनील कुमार सूर्यवंशी सी ए सी दुर्ग ने भी संबोधित किया। राम कुमार देवांगन ने मोहम्मद इकबाल को वर्चुअल विदाई देते हुए विदाई गीत प्रस्तुत किया।अभनपुर बीईओ मोहम्मद इकबाल ने अपने संबोधन के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपने आप को अपडेट रहने की लिए प्रेरित किया।बच्चों ने अपने ज्ञान का उपयोग मेंटी डॉट कॉम के माध्यम से किया जिसमें से प्रथम 10 स्थान पर आने पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है धर्मेंद्र कुमार साहू (प्रथम), परमानंद साहू (द्वितीय) ,(तृतीय)प्रज्ञा ,नवीन किशोर साव ,आकृति राजपूत ,अदिती सिंह राजपूत , अंशुल शर्मा ,माही सोनी , काजल धीवर महेंद्र साहू । कार्यक्रम के संरक्षक बीइओ डी एस राजपुत बी ई ओ लोरमी एवं पढ़ाई तुंहर द्वार नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम के
संयोजक श्री प्रकाश तिवारी ए बी ई ओ लोरमी शामिल हुए ।कार्यक्रम का आयोजन पढ़ई तुंहर दुआर कोर कमिटी मिल्लू यादव , युगल राजपूत , दया साहू , सुनील शर्मा एवं अभिजीत तिवारी लोरमी जिला मुंगेली के द्वारा किया गया।
●●● ●●●