- Home
- Chhattisgarh
- ■जांजगीर-चाम्पा आसपास खबर : •छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का निर्वाचन •जिला अध्य्क्ष धन्य कुमार पांडेय और विजय थवाईत जिला सचिव बने.
■जांजगीर-चाम्पा आसपास खबर : •छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का निर्वाचन •जिला अध्य्क्ष धन्य कुमार पांडेय और विजय थवाईत जिला सचिव बने.
●छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चाम्पा :
______
【 रिपोर्ट,रविंद्र कुमार द्विवेदी 】
नगर, जिला एवं प्रदेश में शिक्षकों के हित संवर्धन,शिक्षकों के अधिकार एवं समस्याओं के निदान, शिक्षकों के सपनों को साकार करने की दिशा मे निरंतर उत्कृष्ट सेवा,भूमिका अदा करने वाले प्रदेश के अग्रणी संघ,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला जांजगीर चांपा की जिला इकाई का निर्वाचन संपन्न हुआ।
आज दिनांक 04/07/2021दिन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला शाखा जांजगीर चांपा ईकाई का निर्वाचन समय 11:00 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन अधिकारी डॉ श्री ए.के. गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर श्री प्रमोद हंसराज सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं प्रांत से पधारे प्रान्तीय पर्यवेक्षक श्री नोहर साय गबेल जी,श्री हरिराम जायसवाल पूर्व प्रदेश महामंत्री, श्री मनोज कुमार तिवारी पूर्व प्रदेश संयोजक की गरिमामय उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
जिसमें शिक्षक संघ के साथियों के द्वारा जिला इकाई के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदो पर निर्वाचन हेतु फार्म भरकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा संघ के विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदन फार्मो को विधिवत जांच करने के पश्चात जिला ईकाई जांजगीर चांपा के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
आज संपन्न हुए निर्वाचन में अध्यक्ष सहित सभी प्रत्याशी निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किए गए।
जिला जांजगीर चांपा कार्यकारिणी में अध्यक्ष के पद पर श्री धन्य कुमार पांडेय जी, सचिव श्री विजय कुमार थवाईत, कोषाध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जायसवाल,श्री पवन जैन, श्री सनद वर्मा, श्रीमती राधा चौहान,
सहसचिव श्री विनोद कुमार पांडेय, श्री चक्रधर सिंह राठौर,श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला, एवं कार्यकारणी सदस्य के रूप में श्री लखनलाल जायसवाल, लखनलाल कश्यप, श्री प्रदीप श्रीवास निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा के पश्चात निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, प्रान्तीय पर्यवेक्षक एवं मंच में उपस्थित अतिथियों सहित, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शिक्षक संघ के साथियों द्वारा चंदन, गुलाल, फूल, माला, गुलदस्ता से पूरे गर्मजोशी के साथ आत्मीय वंदन अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर जिले के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री धन्य कुमार पांडेय ने विधिवत निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने उद्बोधन में कहा कि मैं जिला अध्यक्ष के रूप में संघ के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करूंगा और संघ के सभी सदस्यों से समन्वय स्थापित कर, मिलजुल कर संघ के हित, साथियों के हित में कार्य करूंगा। इस अवसर पर मंचस्थ निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, प्रान्तीय पर्यवेक्षक, प्रांतीय पदाधिकारी श्री हरिराम जायसवाल जी, श्री मनोज तिवारी जी के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम का काव्यमय, संचालन रविंद्र कुमार दिवेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन डी डी गढ़े पूर्व सचिव ने किया।
आज सरस्वती शिशु मंदिर सभागार चांपा में निर्वाचन अवधि में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर देवांगन, डीडी गढ़े, उमाशंकर तिवारी, रविंद्र द्विवेदी, मन्नू लाल कर्ष, श्रवण दास वैष्णव, छोटू राम निर्मलकर, गुरु प्रसाद भतपरे, लक्ष्मी प्रसाद सोनी, पंचराम तंबोली तहसील अध्यक्ष, फुटबाल डड़सेना, नारायण प्रसाद साहू अध्यक्ष बम्हनीडीह,लोमस राम श्रीवास, तहसील अध्यक्ष नवागढ़, नगर इकाई के अध्यक्ष अभिषेक काल्विन,नाजनीन खान, दिनेश शर्मा,जगमोहन सिंह पैकरा सहित शिक्षक संघ के साथीगण उपस्थित थे।
◆◆◆ ◆◆◆