- Home
- Chhattisgarh
- अपराध आसपास : •क़लयुगी कपूत को सजा-ए-मौत. पूरी खबर पढ़ें-हैरान हो जाएंगे.
अपराध आसपास : •क़लयुगी कपूत को सजा-ए-मौत. पूरी खबर पढ़ें-हैरान हो जाएंगे.
4 years ago
204
0
■मामला 2017 का है.
■शख्स सुनील कुचिकोरवी.
■मां की हत्या कर अंग खा जाने वाला नरभक्षी.
■मुंबई के स्थानीय अदालत : जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश जाधव ने इसे दुर्लभतम मानकर नरभक्षी बेटे को ‘सज़ा-ए-मौत’ की सज़ा सुनाई.
अपराध खबर :
______
सुनील कुचिकोरवी शराब का आदी था. 2017 को घटना वाले दिन अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे, माँ के मना करने पर सुनील कुचिकोरवी ने धारदार हथियार से मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद इस क़लयुगी अपराधी बेटे सुनील कुचिकोरवी ने मां के शरीर के दाहिने हिस्से को चीर कर दिल,किडनी, आंतों और अन्य अंगों को निकालकर,नमक मिर्च डालकर खाने की बात कबूल भी की.
ये घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर की है,घटना 28 अगस्त 2017 की है.
[ ●अपराध डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●●