- Home
- Chhattisgarh
- ■’शपथ फाउंडेशन’ ने ‘मदर टेरेसा आश्रम’ में जाकर,वहां के रहवासियों को जरूरत सामग्री देकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
■’शपथ फाउंडेशन’ ने ‘मदर टेरेसा आश्रम’ में जाकर,वहां के रहवासियों को जरूरत सामग्री देकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
4 years ago
204
0
•छत्तीसगढ़ : भिलाई :
________
‘शपथ फाउंडेशन’ समाजसेवा के रूप में एक अग्रणी संस्था है. संस्था ‘मानव सेवा हमारा कर्म’ इसी उद्देश्य को लेकर निरन्तर सेवा भाव से जुड़ी हुई है.
आज़ ‘शपथ फाउंडेशन’ परिवार ‘मदर टेरेसा आश्रम’ पहुंचकर वहां रह रहे मानसिक रूप से बीमार, कोड़,एड्स,वृद्ध, अस्वस्थ लोगों को रोजमर्रा की सामग्री देकर पुण्य काम किया.
इस अवसर पर ‘शपथ फाउंडेशन’ के संरक्षक वीरेन्द्र सतपथी, अध्य्क्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य, महासचिव कन्हैया चुरहे,अरुण सिसोदिया, इरफ़ान खान,कल्पना स्वामी, पूजा मिश्रा,ओमप्रकाश सिंह,आशु महाजन, मनोज गुप्ता, अरुण शर्मा उपस्थित थे.
‘मदर टेरेसा आश्रम’ के इंचार्ज और सदस्यों ने ‘शपथ फाउंडेशन’ के इस परोपकार कार्य के लिए संस्था को बधाई दी.
◆◆◆ ◆◆◆