- Home
- Chhattisgarh
- ■मुक्तकंठ साहित्य समिति, छत्तीसगढ़.
■मुक्तकंठ साहित्य समिति, छत्तीसगढ़.
●मुक्तकंठ साहित्य समिति, छत्तीसगढ़.
●समिति का चुनाव.
●स्थान : हिंदू मिलन मंदिर,प्रगति नगर,भिलाई.
●दिनांक : 18 जुलाई 2021,अपराह्न 3 बजे से.
छत्तीसगढ़ : भिलाई
_______
इस्पात नगरी के साथ जिसे सांस्कृतिक और संस्कृति शहर भी कहा जाता है- ‘भिलाई’.
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति, भिलाई-छत्तीसगढ़’ की स्थापना हुए दो दशक होने जा रहे हैं. ‘मुक्तकंठ’ की स्थापना संस्था के पूर्व महासचिव कवि गोविंद पाल ने किया था, जिसके प्रथम अध्य्क्ष रजनीकांत श्रीवास्तव जी थे. ‘मुक्तकंठ’ को ऊंचाई तक ले जाने का श्रेय संस्था के सदस्यों का भरपूर योगदान है. ‘कोरोना’ काल में संस्था की गतिविधियां विराम और शून्य थी,पुनः साहित्यिक वातावरण को नई ऊर्जा के साथ,विश्वास और विश्वसनीयता के साथ, प्रतिबद्धता के साथ,नये पदाधिकारियों के साथ ‘मुक्तकंठ’ को नई आयाम देने के लिए 18 जुलाई 2021 को सदस्यों की बैठक ‘हिंदू मिलन मंदिर, प्रगति नगर, रिसाली आज़ाद मार्केट चौक से आशीर्वाद भवन रोड, माया नगर के सामने,नया रुआबाँधा फेसिंग के बाद,रिसाली,भिलाई’ में दोपहर 3 बजे रखी गई है. पुराने और नए सदस्य इस मोबाइल नंबर पर संपर्क- 98271 88918 कर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के महासचिव ओमप्रकाश शर्मा ने दी●
■■■ ■■■