- Home
- Chhattisgarh
- ■लोरमी आसपास खबर : लंबे समय से अनुपयोगी कुएं में गिरे गौमाता की रेस्क्यू करके जान बचाए मसना के ग्रामीणों ने.
■लोरमी आसपास खबर : लंबे समय से अनुपयोगी कुएं में गिरे गौमाता की रेस्क्यू करके जान बचाए मसना के ग्रामीणों ने.
छत्तीसगढ़ : लोरमी :
_______
अपनी जान पर खेलकर 48वर्षीय रामसहाय कश्यप ने कुएं में उतर डोर की मदद से ग्रामवासियों के सहयोग से गाय को बचाने में सफलता प्राप्त की।आपको बता दें कि ग्राम मसना में एक टहलू बारी नामक बाड़ी में बहुत दिनों से उपयोग नहीं किये जा रहे कुएं में हरे घास के लालच में शायद पैर फिसल जाने से गाय गिर गयी थी,जिसका पता चलते ही गांव के नौजवानों ने आसपास के लोगों को सूचना देकर डोर व रस्सी के सहारे रामसहाय कश्यप जिन्होंने खतरनाक गैस या जलीय जीवजन्तु का बिना डर किये 35 से अधिक फिट के कुएं में उतरकर गाय को ठीक से बांधा और फिर ग्रामीणों के सहयोग से ऊपर खींचकर उसे बाहर निकाला।धूप व पानी के अभाव में गाय की हालत अस्थिर थी,उन्हें उपचार के लिए गांव के पशु चिकित्सक को बुलवाया गया है।गाय का रेस्क्यू करने के बाद गांववालों के चेहरे पर इस बेजुबान जीव के लिए असीम प्रेम व सुकून दिखाई दे रहा था।इस कार्य में रामसहाय कश्यप के अलावा उत्तम कश्यप,अमन उपाध्याय,परमेश्वर, अरुण साहू,सूरज कश्यप,बाला, परसादी, सुखदेव सहित नौजवान साथी उपस्थित रहे।इस प्रकार बेसहारा गायों की सुरक्षा व चारे की व्यवस्था करके बड़ी घटना से गायों को बचाया जा सकता था,गौ पालकों की लापरवाही से व गायों को केवल दूध व बछड़े के लिए घर में रखने व बाद में खुला छोड़ देने वालों को समझाइस देते हुए शिक्षक व सामाजिक चिंतक राजकुमार कश्यप ने बताया कि आज तो गांववालों ने गाय की जान बचा ली लेकिन कितने ही असंख्य गायों को बूचड़खानों में बड़े षड्यंत्र से ले जाया जा रहा है,वन क्षेत्रों में पालेंगे करके गाय माफिया अपने लोगों को गांव गांव में पैसे की लालच व किसानों के खेतों को नुकसान पहुँचाने का भय दिखाकर ग्रामीणों से कौड़ियों के भाव खरीदकर ले जाकर खुड़िया के वनाच्छादित रास्तों से mp व up में बूचड़खाने तक पहुचाए जाने की सुगबुगाहट सूबे में आये दिन देखी जा सकती है।गौभक्तों की सक्रियता से ट्रकों में भरकर अवैध रूप से ले जाने वाले गायों को पकड़वाया जाता है लेकिन आगे कोई कार्यवाही नहीं होती व एक दो महीनों के अंतराल में उक्त घटनाएं आम रूप से देखी जा सकती है।श्री कश्यप जी ने गौपालन व संरक्षण के लिए गौठानों को अधिक आत्मनिर्भर बनाने व पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराये जाने का भी आग्रह किया है।
[ ●रिपार्ट ओंकार सिंह राजपूत,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●