- Home
- Chhattisgarh
- ■डॉ. पूर्णिमा लाल ‘प्रेमलता वागेश्वरी सम्मान’ से सम्मानित.
■डॉ. पूर्णिमा लाल ‘प्रेमलता वागेश्वरी सम्मान’ से सम्मानित.
■महिलाओं की अग्रणी संस्था ‘स्वयंसिद्धा’ का आयोजन.
■’स्वयंसिद्धा’ समूह बिछड़े साथियों की याद में ये सम्मान देने का निर्णय लिया है.
■प्रेमलता वागेश्वरी सम्मान, रीना शाम्भवी सम्मान, ज्ञान सरिता सम्मान, सुर तन्वी सम्मान.
छत्तीसगढ़ :भिलाई :
______
कोरोना की द्वितीय लहर की विभीषिका ने दुर्ग भिलाई में जो कहर ढाया था उसमें हमने अपने कई साथियों व प्रिय जनों को खोया है।
ना केवल परिवार उजड़ गए बल्कि कई संस्थाओं के सदस्य भी उनका साथ छोड़ गए।
ऐसे समय में अपने प्रिय साथियों की स्मृतियों को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने की एक अभिनव पहल की है स्वयंसिद्धा एनजीओ ने।डायरेक्टर
डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोना महाकाल ने हमारे चार अति प्रिय कोर कमेटी के साथियों को छीन लिया है जो एक अपूरणीय क्षति है।
स्वर्गीय श्रीमती प्रेमलता नारायण, श्रीमती रीना रॉय, श्रीमती सरिता राठौड़ एवं श्रीमती तनवी लौंधे जी हमारे समूह की बहुत सक्रिय और प्रतिबद्ध साथी थी।
हमने इनके जन्मदिन पर इनकी याद में सम्मान देने का निर्णय लिया है
जो स्वयंसिद्धा समूह की उन महिलाओं को दी जाएंगी जो इस उम्र में भी कोई नई विद्या सीख कर या अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर या किसी नए कोर्स में दाखिला लेकर स्वयं को निखारने का प्रयास कर रही हो।
जो शिक्षा,संगीत,स्वरोजगार आदि क्षेत्र में नया काम कर रही हो।
हम अपने समूह की ओर से अपने बिछड़े साथियों को एक छोटा सा श्रद्धांजलि देना चाहते हैं ।
[ ●प्रेस नोट समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●●