- Home
- Chhattisgarh
- ■मुक्तकंठ साहित्य समिति, छत्तीसगढ़ : •2021-2024 के लिए कार्यकारिणी का गठन.
■मुक्तकंठ साहित्य समिति, छत्तीसगढ़ : •2021-2024 के लिए कार्यकारिणी का गठन.
■नव निर्वाचित पदाधिकारी-
■अध्य्क्ष गोविंद पाल, महासचिव ओमप्रकाश शर्मा.
■संरक्षक सदस्य- आरती चंद्रा, रजनीकांत श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंदूरिया, सतीश कुमार चौहान, प्रदीप भट्टाचार्य, नरेन्द्र सिक्केवाल,दुलाल समद्दार, शेख निज़ाम राही, प्रदीप वर्मा,उमेश दीक्षित, पल्लव चटर्जी, तारक नाथ चौधरी.
छत्तीसगढ़ । भिलाई ।
________
भिलाई : ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति,भिलाई-छत्तीसगढ़’ [पंजीयन क्रमांक-2608,स्थापना-1997] का 2021-2024 के लिए नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया. चुनाव अधिकारी रजनीकांत श्रीवास्तव ने सर्वसमान्य चुनाव सम्पन्न होने के बाद चुने गए पदाधिकारियों की घोषणा की.
संरक्षक- आरती चंद्रा, रजनीकांत श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंदूरिया, सतीश कुमार चौहान, प्रदीप भट्टाचार्य, नरेन्द्र सिक्केवाल,दुलाल समद्दार, प्रदीप वर्मा,उमेश दीक्षित, पल्लव चटर्जी, तारकनाथ चौधरी.
अध्य्क्ष- गोविंद पाल
उपाध्यक्ष- रामबरन कोरी,डॉ. बीना सिंह
महासचिव- ओमप्रकाश शर्मा
उप सचिव- भूषण चिपड़े, माला सिंह
अनुशासन सचिव- डॉ. दीनदयाल साहू
संस्कृति एवं कला सचिव- शरद पांचाल
प्रचार-प्रसार सचिव- डॉ. नौशाद सिद्दीकी
कोषाध्यक्ष- प्रकाश चंद्र मंडल
कार्यकारिणी सदस्य- यूसुफ सागर,हाजी रियाज़ खान गौहर, ओमवीर करण, रवींद्र नाथ देबनाथ,वासुदेव भट्टाचार्य, प्रदीप पांडे,विक्रम’अपना’,ओमप्रकाश जायसवाल.
‘मुक्तकंठ’ पत्रिका संपादक मंडल- प्रधानसंपादक रजनीकांत श्रीवास्तव, संपादक दुलाल समद्दार, प्रबंध संपादक सतीश चौहान, प्रदीप भट्टाचार्य, उमेश दीक्षित.
अंत में नव निर्वाचित अध्य्क्ष गोविंद पाल ने कहा -‘मुक्तकंठ’ सिर्फ़ संस्था नहीं एक परिवार की तरह है. संस्था के सभी सदस्य, पदाधिकारी हैं. साहित्य लेखन के साथ-साथ आपसी भाईचारा को भी बनाये रखना है. ‘मुक्तकंठ’ के माध्यम से सभी कलमकार को सम्मान दिया जाएगा.
आयोजन ‘हिन्दू मिलन मंदिर’ प्रगति नगर परिसर, भिलाई में किया गया. हिन्दू मिलन मंदिर के सभी पदाधिकारियों एवं पुजारी वासुदेव भट्टाचार्य का आभार ‘मुक्तकंठ’ द्वारा किया गया.
संचालन ओमप्रकाश शर्मा और आभार व्यक्त उपाध्यक्ष रामबरन कोरी ‘कशिश’ ने किया●
【 रिपोर्ट,ओमप्रकाश शर्मा, महासचिव ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ 】
■■■ ■■■