- Home
- Chhattisgarh
- ■घरघोड़ा आसपास खबर : •रौनियार समाज़ ने ‘हेलो सर’ कार्यक्रम द्वारा बच्चों को नीट परीक्षा और कैरियर मार्गदर्शन दिया.
■घरघोड़ा आसपास खबर : •रौनियार समाज़ ने ‘हेलो सर’ कार्यक्रम द्वारा बच्चों को नीट परीक्षा और कैरियर मार्गदर्शन दिया.
■18 जुलाई को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में ‘रौनियार दर्पण’ ने UPSC,NEET,MBA,CAT आदि क्षेत्र से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया.
■विशेष विशषज्ञ : उमेश गुप्ता, आई पी गुप्ता, डॉ. अनुभव गुप्ता,डॉ. दीपक गुप्ता.
छत्तीसगढ़ । घरघोड़ा ।
_______
छत्तीसगढ़ रौनियार दर्पण की ओर से “हेलो सर” (शिक्षा एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम) के अंतर्गत समाज के छात्रों को आगामी नीट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं सहित कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 18 जुलाई को आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में रौनियार दर्पण ने UPSC, NEET, MBA, CAT एवं विषय चयन आदि क्षेत्र से अनुभवी विशेषज्ञ आमंत्रित कर बच्चों की शैक्षणिक समस्या एवं जिज्ञासाओं का निदान किया। इस उपयोगी कार्यक्रम में रौनियार समाज के कक्षा दसवीं से बारहवीं के कुल 200 से अधिक बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में UPSC चयनित छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अधिकारी श्री उमेश गुप्ता (UPSC AIR-162) नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद से सीधे शामिल हुए। शैक्षणिक सलाह हेतु सरगुजा के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री आई पी गुप्ता जी, मेडिकल शिक्षा सलाह हेतु डॉ अनुभव गुप्ता (MD, MED.) मुंबई से एवं डॉ दीपक गुप्ता (MBBS) एम्स रायपुर से शामिल हुए। जबकि MBA एवं कोचिंग संबंधी अन्य समस्या का निदान AB क्लासेज रायपुर के संचालक श्री अभिषेक गुप्ता जी ने अपने कुशल मार्गदर्शन में किया।
“हेलो सर” कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने स्वयं अपनी समस्याएं विषय विशेषज्ञों के समक्ष रखे और उनसे पढ़ाई के तरीके, पाठ्यक्रम गाइडेंस, GS, GK, कोचिंग सुविधा एवं व्यवस्था, लैंग्वेज, विदेश शिक्षा सहित उपयुक्त विषय चयन, समानांतर शिक्षा, शासकीय योजनाओं की भूमिका सहित विकल्प शिक्षा के सम्बंध में अनेक प्रश्न पूछे, जिसका समुचित एवं उपयुक्त समाधान विषय विशेषज्ञों ने बताया। यह कार्यक्रम आगामी नीट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं सहित बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए काफी उपयोगी रहा। इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।
इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित झारखंड, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली से भी छात्र एवं अभिभावक भी जुड़े और अपनी समस्या का निदान पाया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री लोचन प्रसाद गुप्ता जी ने बताया कि “हेलो सर” कार्यक्रम बच्चों के लिए शिक्षा सलाह पर आधारित है। 18 जुलाई को इसका पहला एपिसोड था। इसका अगला एपिसोड 1 अगस्त 2021 को इंजीनियरिंग, राज्य सिविल सेवा, एग्रीकल्चर और वाणिज्य मार्गदर्शन हेतु विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति आयोजित किया जाएगा। उन्होंने रौनियार समाज के आयोजक पैनल का धन्यवाद किया है।
【 ●प्रेस नोट समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. 】
■■■ ■■■