- Home
- Chhattisgarh
- ■लोरमी आसपास खबर : •छोटी-छोटी कोशिशें मंज़िल तक पहुंचाने में बड़ी मदद करती है-निहार रंजन मिश्रा.
■लोरमी आसपास खबर : •छोटी-छोटी कोशिशें मंज़िल तक पहुंचाने में बड़ी मदद करती है-निहार रंजन मिश्रा.
■ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता.
■प्रतियोगिता का 58वा सप्ताह.
■मुख्य अतिथि :निहार रंजन मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर, जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वियांग विवि.चित्रकोट उ.प्र.
■विजेता प्रतिभागी : नवीन कुमार साव [प्रथम],हेमंत कुमार[द्वितीय],ओम शर्मा[तृतीय].
■संचालन मिल्लू राम यादव, आभार प्रताप चंद देवांगन.
छत्तीसगढ़ । लोरमी ।
________
कोरोनाफाइटर टीम लोरमी के द्वारा समस्त शिक्षक एवं संकुल समन्वयक सरईपतेरा के विशेष सहयोग से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 58वे सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया । प्रतियोगिता के स्पांसर के रूप मे संकुल समन्वयक प्रेम जायसवाल के द्वारा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 500 रु ,300रु एवं 200रु की राशि पुरस्कार स्वरुप बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए दिया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में निहार रंजन मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विवि चित्रकोट उप्र एवं विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार सोनी व्याख्याता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा शामिल हुए। रामकुमारी देवांगन शिक्षिका के द्वारा हमेशा की तरह अपने सुमधुर गीत से समा बांधा। विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार सोनी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोरमी विकास खंड बधाई के पात्र है। हमे टेक्नोलॉजी के उपयोग से बच्चों को अवगत कराना चाहिए। मुख्य अतिथि निहार रंजन मिश्रा ने कोर टीम लोरमी की प्रसंशा की।उन्होंने कहा कोरोना जैसी विकट संकट के समय शिक्षा को निरंतर जारी रखना एक पुनीत कार्य है।हमारी इस विकट परिस्थिति में की गई छोटी छोटी कोशिशें भी हमे मंज़िल तक पहुचाने में बड़ी मदद करती है । आज का समय हमारे लिए काफी चनौती पूर्ण है। सीएसी महेश गुप्ता ने भी आयोजक टीम को अच्छे आयोजन के लिए सराहना की। बच्चों ने अपने ज्ञान का उपयोग मेंटी डॉट कॉम के माध्यम से किया जिसमें से प्रथम 10 स्थान पर आने पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है (प्रथम) नवीन किशोर साव , (द्वितीय) हेमन्त कुमार ,(तृतीय) ओम शर्मा , योगेश कुमार साहू , मनीष कुमार साहू ,के जे ,नीलम साहू , रयान , परमानंद साहू , अदिति सिंह राजपूत । कार्यक्रम का संचालन कोर कमिटि प्रमुख मिल्लूराम यादव एवं आभार प्रताप चंद देवांगन प्रधान प्रधान पाठक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीईओ डी एस राजपूत एवं एबीईओ प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में पढ़ई तुंहर दुआर कोर कमिटी मिल्लू यादव , युगल राजपूत , दया साहू , सुनील शर्मा अभिजीत तिवारी,मोहित शर्मा,डॉ रामबाबू मिश्रा , प्रताप चंद देवांगन , सीएसी महेश गुप्ता लोरमी जिला मुंगेली के द्वारा किया गया।
【 रिपोर्ट, ओंकार सिंह राजपूत 】
■■■ ■■■