- Home
- Chhattisgarh
- रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह को नोटिस हुआ जारी, 24 घंटे के अंदर देना होगा… पार्टी की छवि
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह को नोटिस हुआ जारी, 24 घंटे के अंदर देना होगा… पार्टी की छवि
3 years ago
389
0
प्रदेश के मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए आरोपों के विरुद्ध विधायक बृहस्पत सिंह को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है और उन विधायक पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.
नोटिस जारी कर उनसे यह पूछा गया है कि किन तथ्यों के आधार पर आपने मंत्री सिंहदेव पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. यह बात आपको पहले पार्टी मंच में रखना था, जबकि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव और सप्तगिरि उल्का रायपुर में उपस्थित थे. इस प्रकार के सार्वजनिक बयान और कृत्यों से पार्टी की छवि धुमिल हुई है.