- Home
- Chhattisgarh
- ■लोरमी आसपास खबर. ■अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रांत अध्य्क्ष बने संजय सिंह.
■लोरमी आसपास खबर. ■अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रांत अध्य्क्ष बने संजय सिंह.
■अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा-1897.
■राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा मानवेंद्र सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग की डॉ. सुषमा सिंह की स्वीकृति से-
■लोरमी निवासी संजय सिंह को छत्तीसगढ़ प्रमुख का दायित्व सौंपा गया.
●छत्तीसगढ़ । लोरमी ।
_______
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा मानवेंद्र सिंह जी पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग डॉ सुषमा सिंह जी के स्वीकृति से लोरमी निवासी संजय सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रमुख संगठन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा । संजय सिंह राजपूत द्वारा पूर्व में राजपूत क्षत्रिय समाज व अन्य वर्गो के हितों के लिए किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप पूरे छत्तीसगढ़ के क्षत्रियों को जोड़ने के लिए जिम्मेदारी दिया गया। संजय सिंह ने रक्तदान के क्षेत्र में ,गरीब असहाय पीड़ित कमजोर निर्धन वर्गों के हितों के लिए कार्य , श्री राम मंदिर निर्माण कार्य में 272 गांव में रथ यात्रा किए, गांव गांव मे योग शिविर का आयोजन , हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से युवाओं को संगठित करने का प्रयास, बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए स्लेट पेंसिल पहाड़ा कापी का वितरण, हनुमान चालीसा गीता और वेद का वितरण धर्म प्रचार का कार्य, सर्व समाज के बीमार पीड़ित को मदद के लिए अभियान, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रयास, समाज में गरीब व कमजोर लोगों को भी दायित्व और पद दे करके आगे बढ़ाने का प्रयास किया. कोरोना कॉल मे गरीब बीमार कमजोर वनवासी लोगों का निरंतर सेवा कर सहयोग प्रदान किए. लोगों के सुख दुख में जाकर उनके साथ-साथ आत्मीयता का भाव जनमानस से जोड़ता है।
संजय सिंह राजपूत के मानवतावादी, लोक कल्याणकारी और धर्म समाज के हित में निरंतर निस्वार्थ सेवा कार्य से लोरमी ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में अपने कार्यो से आदर्श और प्रतिमान स्थापित स्थापित किये . उत्तर दायित्व मिलने पर श्री संजय सिंह राजपूत ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों राजा मानवेंद्र सिंह ,डॉ सुषमा सिंह और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी का आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा परिश्रम लगन के साथ कार्य करते रहने का अपना संकल्प लिया.
【 ●ओंकार सिंह राजपूत,लोरमी-छत्तीसगढ़. 】
■■■ ■■■