■तीज महोत्सव : ■एस एस फाउंडेशन मनाया ‘सावन तीज उत्सव’.
3 years ago
175
0
भिलाई
_________
एस एस फाउंडेशन, भिलाई के तत्वावधान में तीज महोत्सव का पारंपरिक उत्सव उल्लास के साथ मनाया. ‘एस एस फाउंडेशन’ की महिलायें श्रृंगार के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए. सेक्टर-5 के ‘सत विजय ऑडिटोरियम’ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल थीं. विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर एवं अन्त्य व्यवसायायी निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी,अर्चना यादव,कीर्ति बंछोर,काजल श्रीवास रही.
पिंकी साहू को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया. निर्णायक एकता खारा और सरोज खत्री थीं.
‘एस एस फाउंडेशन’ की अध्यक्ष शिखा साहू, उपाध्यक्ष जागेश्वरी मेश्राम,अर्चना गुप्ता, स्मिता,कविता छाबड़ा के साथ मंच संचालन निशा साहू ने किया. आभार प्रदर्शन फाउंडेशन की अध्यक्ष शिखा साहू ने किया.
■■■ ■■■