■2004 बैच के आईपीएस अधिकारी बद्रीनारायण मीणा, दुर्ग जिले के नये पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया.
3 years ago
235
0
♀ दुर्ग
_________
2004 बैच के आईपीएस अधिकारी बद्रीनारायण मीणा नए एसपी के रूप में दुर्ग जिले में पदभार ग्रहण कर लिया है.
बद्रीनारायण मीणा इसके पूर्व रायपुर, बलरामपुर, कवर्धा,रायगढ और बिलासपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अब वीवी आईपी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जिले की कमान इन्हें सौपी गई है.
■■■ ■■■