■ स्वास्थ्य आसपास : ■70वें विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर पल्स हॉस्पिटल द्वारा परामर्श शिविर.
3 years ago
103
0
♀ भिलाई
_________
पल्स हॉस्पिटल[अय्यर हेल्थ केयर] द्वारा 70 वें विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर शंकराचार्य विद्यालय में शिक्षकों के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर पल्स हॉस्पिटल की फिजिओथेरेपिस्ट डॉ.शिप्रा पाटनकर,डॉ. सौरभ शर्मा,डॉ. आनंद शर्मा के साथ विद्यालय के प्राचार्य बिपिन देशमुख, उप प्राचार्य हरीश चंद्र छटवानी उपस्थित थे. पल्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शिक्षा कार्य के दौरान होने वाली शारीरिक परेशानियों से बचाव की जानकारी दी●
■■■ ■■■