■मुलाकात : नगरनिगम,भिलाई के नवनियुक्त आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे से ‘शपथ फाउंडेशन’ के पदाधिकारियों ने मिलकर, भिलाई शहर को क्लीन व ग्रीन सिटी बनाने का सुझाव दिया.
♀ भिलाई
_________
शपथ फाउंडेशन, भिलाई के पदाधिकारी, श्री प्रकाश कुमार सर्वे,आयुक्त,भिलाई से मिलकर उन्हे पौध भेट कर उनका भिलाई शहर मे स्वागत किया एव उनके कुशल नेतृत्व मे भिलाई शहर को क्लीन व ग्रीन सिटी बनाने हेतू सब मिलकर कार्य करने हेतू सुझाव प्रेषित किया गया !
इस दौरान संस्था के संरक्षक व पुर्व सी एस पी वीरेंद्र सतपथी, उपाध्यक्ष व भिलाई शहर स्वक्षता ब्रांड एम्बेसेडर अमिताभ भट्टाचार्य एवं पुर्व डी जी एम, ए सी सी ,श्री अनिल कुमार पान्डे उपस्तिथ थे !
इस दौरान अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि आप अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दुर्ग के पद एव आयुक्त रिसाली रह्ते हुये,इस कोरोना काल के दौरान आपके व प्रशासन द्वारा लिये गये उचित व निर्णायक निर्णयों से आज भिलाई के साथ पुरा दुर्ग जिला अपने आप को सुरक्षित हाथो मे महसूस कर रहा है !
वीरेंद्र सतपथी ने कहा कि विगत कई वर्षो मे देखा गया है कि नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा लगातार स्वक्षता व पर्यावरण पर वृहद कार्य किये गये है !
परंतु और भी कई विषयो पर वृहद व जुझारु रुप से हम सबको मिलकर कार्य व घ्यान देने की जरुरत है ,जो सभी के द्वारा मिलकर किया जा सकता है उन्होने अपने ज्ञापन मे बिन्दुवार प्रस्तूत किया है-
1) गीला कचरा व सुखा कचरा(अपशिष्टों) का उचित प्रबंधन – जैसा की नियमो मे कहा गया है कि घरो/होटलो/रेस्तारेंट/ढाबो/व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से निकलने वाले गीले कचरे को हरे डब्बे मे, व सुखे कचरे को नीले डब्बे मे एवं ठोस (कांच/ब्लेड इत्यादी)अपशिष्टों को लाल डब्बे मे पृथक करके ही सुनोयोजीत प्रबंधन द्वारा लिया जाये व इस हेतू सफाई कर्मचारियों,आम जनता,व्यवसायियों,कर्मचारियों को बकायदा ट्रेनिंग व ब्रीफिंग भी दिया जाना अनिवार्य रुप से किया जाये ! जिससे कचरे के अलग अलग प्रकार का निष्पादन, प्रबंधन व उपयोग आपके निगम को करने मे सुविधा व आसानी हो ! भिलाई के सबसे बडे व एक मात्र शापिग सूर्या ट्रेसर आई लैंड माल के इर्द गिर्द,बाहरी पार्किंग एरिया , गुमठियो के आस पास हर सुबह ढ़ेरो कचरो का ढेर लगा रहता है जिससे सुबह मार्निंग वाक करने वालो को शुद्ध वातावरण नही मिल पाने से दिक्कतो का सामना करना पडता है! रात्रिकालीन साफ सफाई को इस तरह कि सभी जगहो ,खासकर रेस्तारेंटो,गुमटीयो, व्यवसायीक प्रतिष्ठानो मे नियमित किया जाये !
2) आवारा पशुओ पर रोक – शहर व जी ई रोड पर व कई सडको पर आवार पशुओ के बैठे रहने व विचरण करने पर कई बार निर्दोष लोग भयंकर दुर्घटना का शिकार हो जाते है तो कई मारे जाते है जो बेहद दुखद है, इस हेतू दुर्घटनाओं को रोकने व शहर को भी साफ सुथरा रखने की दृष्टी से आवारा पशुओं जैसे गाय , भैस,बेल,कुत्तो व सूअरो व उनके मालिको पर उचित कार्यवाही करते हुये प्रतिबंध लगाने का कष्ट करना चाहिये !
3) वृहद वृक्षारोपण व उनका संरक्षण – जैसा की विदित है कि भिलाई के सेक्टर एरिया पहले से ही वृहद हरियाली व सुन्दर वातावरण लिये हुये है! परंतु ठीक इसके विपरित भिलाई का पटरी पार कहलाने वाला प्राइवेट एरिया, व कई कालोनिया एवं ओद्योगिक क्षेत्र के मुख्य व भीतर के सडको,व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के इर्द गिर्द पौध रोपण एव उनके संरक्षण का कार्य वृहद रुप मे चलाना बेहद जरुरी हो पडा है ! विगत कुछ वर्षो मे नगर पालिका निगम व कई जागरुक लोगो व संगठन ने इस हेतू अनुकर्णीय पहल किया है व यह निरंतर जारी भी है! परंतु इसे अभियान के रुप मे व निरंतर करते रहने की जरुरत है जिससे आने वाली पीढी इसका लाभ ले सके !
4) कई पुरानी व जटिल तकलीफ़ो का निराकरण जरुरी – आदरणीय हम आपको यह अवगत कराना चाहते है कि सुपेला चौक , व नेहरु नगर चौक दोनो तरफ से बीच कि बसे कालोनोयो की तरफ ढाल होने से राधिका नगर,मैत्रिविहार,संजय नगर,कृष्णा नगर, अय्यप्पा नगर,कोसानाला एव इससे लगे कई समृद्ध आवासीय कालौनी आज कई वर्षो से थोडी सी बारिस मे नालो व रोड मे पानी भराव से बाड़ ग्रस्त हो जाते है जिससे गंदे सिवरेज का पानी तक लोगो के घरो मे प्रवेश कर जाता है कई कोलोनीयो के नालिया व रोड अभी तक पुर्ण मापदंड से बने नही है महोदय ! इन मुलभुत समस्याओं पर जरूर गौर किया जाये !
5) कोसानाला के आस पास के सभी निचली बस्तियों व कालोनियो के वासियो को मिले बाढ से निजात- कोसानाला मे बनने वाले रिटरनिंग वाल का कार्य द्रुत गति व सभी नियमो का पालन करते हुये हो,जिससे वहा के वासियो को हर साल आने वाले बाढ़ से राहत मिल सके !
6) अनुकरणीय कार्य करने वालो का समय समय पर हो सम्मान – आम जनता से ऐसे युवा, व्यक्ति एवं संगठन जो नगर पालिका निगम के साथ मिलकर लगातार स्वक्षता ,पर्यावरण एवं अन्य विषयो पर अनुकर्णीय कार्य कर रहे है उनका चयन कर, उन्हे समय समय पर सम्मानित किया जाना चाहिये,जिससे समाज मे एक अच्छा मेसेज जाने पर , और भी लोग इस हेतू प्रेरित हो अपनी सह्भागिता दे सकेंगे व आपका शहर स्वक्ष व सुन्दर होगा !
7) राय व परामर्श का हो आदान प्रदान – शहर के आम नागरिकों, प्रतिष्ठित लोगो,व्यवसायियों के साथ समय समय पर,उनकी भी राय लेकर शहर को स्वक्ष व सुन्दर बनाने हेतू कदम बढाया जा सकता है !
अनिल कुमार पान्डे ने कहा कि हम सभी भिलाई वासियो को आपसे बहुत सारी उम्मीदे है जब भी हमारे लायक कोई कार्य हो, हमारी संस्था आपके साथ खडी रहेगी,जिससे भिलाई का नाम रौशन हो !
अन्त मे अमिताभ भट्टाचार्य ने आयुक्त व पूरी निगम की टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी !
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि आप लोगो का ऐसा साथ हो तो विकास निश्चित है !
●●●●● ●●●●●