■क्षेत्रीय साहू मित्र सभा इकाई सेक्टर-7,8,9,10 भिलाई की नई कार्यकारिणी का गठन.
♀ देवेश साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्य्क्ष.
♀ छत्रपाल साहू उपाध्यक्ष, अंजू साहू उपाध्यक्ष.
♂ भिलाई
_________
क्षेत्रीय साहू मित्र सभा इकाई सेक्टर-7,8,9,10 द्वारा आमसभा एवं नई कार्यकारिणी का गठन सन 2021 से 2024 तक संपन्न रहा। जिसमें सामाजिक भाई चारा का संदेश देते हुए अध्यक्ष पद निर्विरोध चुना गया। चुनाव का शुभारंभ समाज के आराध्य देवी मां कर्मा की पूजा अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, जिसमें तहसील साहू संघ भिलाई नगर के पदाधिकारी चुनाव संचालक मंडल के सदस्य बनकर उपस्थित हुए।
जिसमें प्रमुख रूप से तहसील साहू मित्र सभा भिलाई नगर के अध्यक्ष सम्मानीय श्री हरिद्वारिका साहू जी, महासचिव श्री अमोल दास साहू जी, श्री मुन्नालाल साहू जी, कोषाध्यक्ष श्री खेदराम साहू जी, जिले की पदाधिकारी श्रीमती दिलेश्वरी साहू जी, तहसील महिला संयोजिका श्रीमती दानेश्वरी साहू जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलिमा साहू जी आदि के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। तत्पश्चात मां कर्मा की पूजा अर्चना के साथ आम सभा एवं नई कार्यकारणी का गठन संपन्न रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई के प्रभारी अध्यक्ष श्री उमेद साहू जी ने की। संचालन इकाई के सचिव श्री भरत साहू जी ने की।
तत्पश्चात चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया एवं सर्वसम्मति से इकाई के पूर्व मीडिया प्रभारी श्री देवेश साहू जी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इकाई के उत्कृष्ट स्वच्छता प्रहरी श्री छत्रपाल साहू जी को सर्वसम्मति से निर्विरोध उपाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया एवं समाज में रचनात्मक कार्यों से उत्कृष्ट पहचान बनाने वाली श्रीमती अंजू साहू जी निर्वाचित होकर 24 मतों से जीत हासिल कर उपाध्यक्षया चुनी गई। चुनाव संचालक मंडल द्वारा इस तरह कुल 3 पदों का चुनाव कराया गया एवं संबंधित अन्य सामाजिक पद हेतु जल्द से जल्द नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए। इस तरह समाज ने आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किए। इसके साथ ही इकाई के खेलकूद प्रभारी श्री भरत लाल साहू जी के सुपुत्र श्री विनय साहू जी के डिस्ट्रिक्ट जज पद पर चयन होने पर सामाजिक बंधुओं ने उन्हें फुल मालों के साथ बधाइयां संप्रेषित की।
इकाई के वरिष्ठ संरक्षक गण श्री टेकचंद साहू जी, श्री रामेश्वर प्रसाद साहू जी, वरिष्ठ सलाहकार श्री अमरलाल अटल जी, श्रीमती सरोज साहू जी, पूर्व मुख्य पदाधिकारी श्रीमती रेखा साहू जी, श्री बालाराम साहू जी, श्री दिलदार साहू जी, श्री किशुन साहू जी श्री हीरालाल साहू जी, श्री ईश्वर साहू जी, श्री बहोरन साहू जी, श्री मनोज कुमार हिरवानी जी, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती प्रतिभा साहू जी, श्रीमती कौशल्या साहू जी, श्रीमती रूही साहू जी, श्रीमती अन्नपूर्णा साहू जी, श्रीमती तरुणा साहू जी, श्रीमती कमला साहू जी, श्रीमती ललिता साहू जी, कु. दिलेश साहू जी, कु. सरिता साहू जी, युवा प्रकोष्ठ से श्री प्रदीप साहू जी, श्री विद्यासागर आडील जी, श्री टीकम साहू जी, श्री नंदकुमार साहू जी, श्री नानक राम साहू जी, श्री बराती राम साहू जी, श्री रामचंद्र साहू जी, श्री गिरवर साहू जी, श्री शामदेव साहू, श्री उमेश साहू, श्री लेख राम साहू जी, श्री अनिल साहू जी, श्री देवकुमार साहू (देवा) जी आदि सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रमुख रूप से हर्ष जाहिर करते हुए कार्यकारिणी गठन में अपनी सहभागिता प्रदान की।
■■■ ■■■