प्रदीप भट्टाचार्य, 27 सितंबर जन्मदिवस
3 years ago
202
0
‘सितंबर माह’ की ख़ुशी के मायने मैं अपने जन्मदिन से ज्यादा ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ को मानता हूं. सितंबर-2007 को ‘छत्तीसगढ़ आसपास प्रिंट पत्रिका’ और सितंबर-2020 को ‘छत्तीसगढ़ आसपास वेबसाइट वेब पोर्टल’ का भी जन्मदिन है.
किसी शायर ने कहा है-
समुंदर हूं, सूरज दिखाता हूं
समुंदर हूं मोती लुटाता हूं
बाज़ार में सब बिकता है यहां
आज़ का अखबार हूं,
मैं सत्य को छिपाता हूं
आज़ ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के जन्मदिन पर आप सभी के आशीर्वाद के साथ मुझे यही कहना है-
हिमालय के भी क़दम लडख़ड़ाते
जीवन के पथ आते-जाते
जाना कहां हार से भागकर
शुरू भी यहीं से होती है-जीत
आपका-
प्रदीप भट्टाचार्य