छत्तीसगढ़ आसपास, संकल्पों के 15वें वर्ष.
♀ ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के प्रथम अंक का विमोचन तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करकमलों द्वारा 14 सितंबर 2007 को हुआ था.
♀ 2020 को ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ चैनल लांच किया गया.
♀ आगामी योजना ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ दैनिक का शुभारंभ.
■अपनी बात-
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ प्रिंट मासिक पत्रिका अपने प्रकाशन के 15वें वर्ष में प्रवेश कर गया. 14 वर्षों की यह संघर्षपूर्ण यात्रा आसान नहीं थी,हमने सिर्फ संघर्ष किया,निरन्तर चलते रहे,परिणाम क्या होगा ! सोचा नहीं ?
पाठकों और शुभचिंतकों का प्यार और स्नेह ही है कि 14वर्ष का लगने वाला लंबा समय हमने कैसे व्यतीत कर लिया,पता ही नहीं चला. 15वें वर्ष में कदम रखते ही हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. यह सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ की सबसे पहले पहचान के रूप में सबसे पहले अव्वल भिलाई का नाम आता है. 1956 में जब भिलाई इस्पात संयंत्र यहां स्थापित हुआ तो छत्तीसगढ़ को अखिल भारतीय पहचान मिली.
भिलाई जिस जिला-दुर्ग में आता है, ऐतिहासिक दुर्ग जिले की स्थापना 1905 में हुई. करीब एक सदी बीत बीत गए.
कहने का तात्पर्य है ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ भिलाई से प्रकाशित होने वाली ऐसी पत्रिका है, जिसने 14 वर्ष पूरे करते हुए 15वें वर्ष में 14 सितंबर को प्रवेश किया.
■छत्तीसगढ़ आसपास वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ चैनल.
इसी माह याने सितंबर 2020 को हमने कुछ साथियों के साथ मिलकर ‘छत्तीसगढ़ आसपास वेबसाइट वेब पोर्टल’ को लांच किया था.
प्रिंट और वेब पोर्टल दोनों के स्थापना वर्ष पर आप सबको बधाई देता हूं, जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हमें सहयोग दिया. ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ यह संकल्पित वादा करता है कि हम छत्तीसगढ़ वासियों के विकास के हर कदम में उनके साथ हैं.
■छत्तीसगढ़ आसपास दैनिक
हमारा अगला पड़ाव ‘छत्तीसगढ़ आसपास दैनिक’ की ओर है. हम अपनी योजनाओं के साथ सरकार के अच्छे कामों को आगे भी ले जाएंगे और जहाँ कमी-बेशी होगी, उस पर भी ध्यानाकर्षण कराएंगे.
शेष फिर,
●प्रदीप भट्टाचार्य
[ एडिटर-इन-चीफ ]