■स्वच्छ भारत अभियान विभाग जिला भिलाई [पश्चिम मंडल] के तत्वावधान में रेलवे कॉलोनी क्षेत्र, सेक्टर-7 में किया गया विविध आयोजन.
♀ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर.
♀ विशेष उपस्थिति : वीरेन्द्र साहू भिलाई जिलाध्यक्ष भाजपा, विनोद देवांगन संयोजक, अशोक जैन प्रभारी.
♀ कार्यक्रम अध्यक्षता छत्रपाल साहू और आभार व्यक्त अनिल साहू ने किया.
♂ भिलाई
_________
स्वच्छ भारत अभियान विभाग,जिला-भिलाई [पश्चिम मंडल] भाजपा के नेतृत्व में सेवा ही समर्पण अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र सेक्टर 7 भिलाई नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत मंच की सफाई की गई और क्षेत्र में पेपरबैक्स का निशुल्क वितरण किया गया एवं “से नो टू पॉलीबैग्स” के सपने को साकार किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी, जिला भिलाई के जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू जी, अतिविशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत अभियान विभाग, जिला भिलाई के संयोजक श्री विनोद देवांगन जी, प्रभारी श्री अशोक जैन जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वच्छ भारत अभियान विभाग जिला भिलाई (पश्चिम मंडल) के संयोजक श्री छत्रपाल साहू जी ने की एवं आभार प्रदर्शन सहसंयोजक श्री अनिल साहू जी ने की।
कार्यक्रम बहुत ही भव्य रुप से सादगी पूर्ण स्थिति से संपन्न रहा, जिसमें जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू जी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, जिन्होंने सर्वप्रथम स्वच्छ भारत का स्वप्न देखा था। आज हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के ने इस सपने को सार्थक बनाया और इसकी शुरुआत घर-घर शौचालय से प्रारंभ हुआ। यह हमारे देश एवं भिलाई के लिए गौरव का विषय है। वही जिले के स्वच्छता विभाग के संयोजक विनोद कुमार देवांगन जी एवं अध्यक्षता कर रहे मंडल संयोजक छत्रपाल साहू ने बताया, कि भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी, जिन्हें श्रोता बेसब्री से सुनने के लिए व्याकुल हुआ करते थे। एक ऐसे राजनीतिज्ञ जिनका जन्म भारत भूमि में एक किसान के घर हुआ। जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया और भारत रत्न की उपाधि प्राप्त की। आजादी की लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका प्रदान की और साथ ही द्वितीय प्रधानमंत्री के रूप में देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया। स्वच्छ भारत अभियान विभाग के पश्चिम मंडल के संयोजक अनिल साहू जी ने आभार प्रदर्शित करते हुए बताया द्वारा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार किया है, 70 सालों में जो आज तक कभी नहीं हो पाया, वह इन 7 वर्षों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने एक संकल्प लिया कि जब हमारा देश ही स्वच्छ होगा, तो निश्चित ही देशवासियों का तन और मन अपने आप स्वच्छ हो जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान विभाग जिला भिलाई (पश्चिम मंडल) के संयोजक छत्रपाल साहू, सह संयोजक अनिल साहू, सदस्य राजकुमार ठाकुर, हेमंत राय, विवेक सोनी, आकाश कुमार यादव, अजय कुमार, दिनेश कुमार, अनीश हक, जय प्रसाद, चंद्रप्रताप सिंह, टोपेश्वर साहू, विकास सिंह, खुश्बू वर्मा, पुष्पा ठाकुर, भूमि, अनु, ईश्वर, मोंटू साहित कालोनी वासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
■■■ ■■■