अच्छी खबर! शनिवार के दिन कोविड के 1183 टेस्ट हुए पर सब कुछ जीरो था, न कोई नया केस, न डेथ, न भर्ती
3 years ago
141
0
भिलाई। दुर्ग जिलो के लिए शनिवार का दिन काफी राहत भरा रहा। आज हुए 1183 टेस्ट में सब कुछ जीरो जीरो रहा। न कोई डेथ हुई, न कोई केस आया, न अब कोई कोरोना पॉजीटिव भर्ती है। दुर्ग जिला जनंसपर्क विभाग ने देर शाम जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक टेस्टिंग 1183, पॉजीटिव जीरो, डेथ जीरो, भर्ती जीरो। मार्च 2020 के बाद पहली बार ये सुखद आंकड़ा आया है।