■शपथ फाउंडेशन : दिव्यांग्य बालक सागर चौहान को दिया दीपावली तौहफ़ा.
3 years ago
84
0
♀ भिलाई
‘शपथ फाउंडेशन’ की टीम दीपावली के उपलक्ष्य में दिव्यांग बालक सागर चौहान को व्हील चेयर और दीपावली तौहाफ़ा भेंट करने उनके निवास सेक्टर-6[ सड़क-12,3पी] में पहुंचे.
इस अवसर पर ‘शपथ फाउंडेशन’ के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी, बंशी अग्रवाल, अध्य्क्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य, कल्पना स्वामी,रश्मि सागर,आशु महाजन, मनोज गुप्ता, कमलेश चोपड़ा के साथ ‘सागर’ के माता पिता तनु औऱ जीतू चौहान भी उपस्थित थे.
‘शपथ फाउंडेशन’ शहर की ऐसी सामाजिक संस्था है, जो निरन्तर ऐसे जरूरतमंदों को आगे आकर सहयोग करती है और ये क्रम आगे भी करते रहने का आश्वासन शपथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा●
■■■ ■■■