■छत्तीसगढ़ : कवर्धा : ■भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, कैलाश चंद्रवंशी औऱ सुखचंद यादव से मिलने राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय भाईदूज के दिन जेल में मिलने पहुँची-
3 years ago
144
0
♀ कवर्धा
राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय जेल में बंद विजय शर्मा सहित कैलाश चंद्रवंशी, सुखचंद यादव से मिलने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा – ‘मैं यहां के जनप्रतिनिधि [ मोहम्मद अकबर का नाम लिए बिना ] को अपनी बहनों की तरफ से चुनौती देती हूं कि वे इस सीट से दुबारा चुनाव नहीं जीत पायेंगे’ सरोज पाण्डेय ने औऱ कहा – ‘जिस प्रकार से महिशासुर का वध हुआ है आने वाले समय ‘कवर्धा’ में भी जिन लोगों ने दुष्प्रचार किया है और लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाई है उन सभी लोगों को इसका जवाब देना पड़ेगा और परिणाम भी भुगतना पड़ेगा.’कवर्धा’ हिंसा मामले में पूरी तरह से राजनीति हो रही है. एक ‘आलू-प्याज़’ बेचने वाले वाले लड़के पर भी धारा 307 लगाई जाती है’
सरोज पाण्डेय जेल में बंद नेताओं के परिजनों से मिलने उनके घर भी गईं●
■■■ ■■■