■स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया [एसआईओ] छत्तीसगढ़ ने ‘इस्लामिक नॉलेज टेस्ट’ का आयोजन किया.
♀ इस्लामिक नॉलेज टेस्ट का आयोजन कर रहा ‘एसआईओ’,इस्लाम के प्रति फैली ग़लतफमियों को दूर करना मकसद.
♀ इस्लाम की बुनियादी बातों के साथ जारी किया ‘बुकलेट’.
●भिलाई
युवा मुस्लिम विद्यार्थियों के देश स्तर के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) छत्तीसगढ़ की तरफ से इस्लामिक नॉलेज टेस्ट आयोजन के लिए राज्य स्तर पर बुकलेट एक कार्यक्रम में जारी किया गया। इस बुकलेट में जिसमे इस्लाम की मूलभूत (बुनियादी) शिक्षाएं, कुरआन व सीरत (मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम के जीवन) और इस्लामी इतिहास से संबंधित विषय वस्तु बच्चो के लिए आसान हिंदी में तैयार की गयी है।
इस मौके पर एसआईओ के राष्ट्रीय सचिव अब्दुल हफीज,प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान अजीज,टेस्ट कोऑर्डिनेटर साजिद अली और मौलाना इरम फलाही ने कहा कि यह बुकलेट जारी करने का मकसद इस्लाम की मूलभूत (बुनियादी) शिक्षाएं सभी लोगों तक पहुंचाना और समाज में फैली इस्लाम के प्रति गलत फहमियों को दूर करना है। इसके साथ बहुत ही सरल माध्यम से बच्चों को याद कराना,इसलिए ज़रूरत है एक ऐसी शिक्षा एवं ज्ञान की जो आपको दे सही सोच-सही दिशा, नैतिक शिक्षा-कामयाबी का रास्ता बताए। इस बुकलेट को जूनियर व सीनियर दो विभाग में बांटा गया है।
■■■ ■■■