• City
  • ■बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4-भिलाई.

■बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4-भिलाई.

3 years ago
392

■भिलाई

बीएसपी एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4,भिलाई के संचालक मंडल के 11 सदस्यों का निर्वाचन 10 दिसम्बर 2021 [शुक्रवार] को महाराष्ट्र मंडल, सेक्टर-4,भिलाई [मतदान समय सुबह 10 से 5 बजे तक] में होगा.

■एकता पैनल-

‘एकता पैनल’ ने इस बार सामान्य वर्ग से रामशंकर सिंह,गणेश कुमार सोनी,ताम्रध्वज सिन्हा, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, राजेश वर्मा,रामसाय साहू महिला वर्ग से- फूलमणि, रुकमणी ठाकुर अनुसूचित जनजाति वर्ग से- हुकुम लाल ठाकुर अनुसूचित जाति वर्ग से- वेद प्रकाश सूर्यवंशी और अन्य पिछड़ा वर्ग से- जनक राम को उम्मीदवार बनाया है.

एकता पैनल के रमाशंकर सिंह ने ‘एकता पैनल’ की तरफ से घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ये सम्भावित घोषणा पत्र है. हम और आप मिलकर और क्या संशोधित कर सकते हैं, आपके दिशा निर्देश से ही हम काम करेंगे●

■घोषणा पत्र-

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़