■छत्तीसगढ़ : 161 करोड़ रुपये के बहुचर्चित हवाला लेन देन के मामले में दुर्ग आईजी ओमप्रकाश पाल से शिकायत एवं एफआईआर.
♀ श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा और अधिवक्ता सतीश कुमार त्रिपाठी ने की लिखित शिकायत.
■भिलाई
बीते समय स्वाभिमान पार्टी के नेताओं द्वारा बहुचर्चित 161 करोड़ों रुपए के हवाला लेनदेन के मामले में विभिन्न प्रकार से शिकायतें की गई थी। इस मामले में खुर्सीपार थाने में दर्ज एफआईआर के एक प्रार्थी अनिमेष सिंह और दूसरी एफआईआर के प्रार्थी ठेकेदार हितेश चौबे के मामलों में पुलिस द्वारा आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पूर्व में ही पत्र लिखा जा चुका है। ततसंबंध में भिलाई के वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा और अधिवक्ता सतीश कुमार त्रिपाठी ने दुर्ग के आईजी ओम प्रकाश पाल से लिखित शिकायत करते हुए किसी भी प्रकार की जांच और कार्यवाही ना करने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। आवेदन देते हुए यह मांग और अपेक्षा की गई है कि तत्काल इस मामले में प्रार्थियों के आवेदनों पर जांच करते हुए कठोर कार्यवाही की जाए। इस मामले में करोड़ों रुपए की रकम विदेशों से सीधे खातेदार के पास आई है। दुर्ग जिले के कई कांग्रेस के प्रमुख नेताओं का इसमें नाम शामिल है। अतः मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। आईजी पाल ने मामले को शिकायत शाखा को पुनः भेज दिया है। आवेदन कर्ता ने इस संदर्भ में बताया है कि अब यह मामला किसी भी सूरत पर दबाया नहीं जा सकता। इसकी जांच हेतु उच्च स्तर पर भी न्यायिक कार्यवाही संभव है।
●●● ●●●