■छत्तीसगढ़ : बलरामपुर की डॉ. रागिनी गुप्ता ने बढ़ाया जिले का मान.
3 years ago
385
0
■बलरामपुर
जिला बलरामपुर (छ:ग) से राजेंद्र गुप्ता की सुपुत्री डॉ रागिनी गुप्ता ने सेवा भावना और मानवता का दृढ़ संकल्प लेकर सफलतापूर्वक डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर लोगों को दे रही हैं सेवा!
रांची झारखंड में स्थित मिशन हॉस्पिटल में भर्ती महिला जबड़े के जानलेवा ट्यूमर से पीड़ित थी, जिसे डॉ अनुज कुमार(Maxillofacial Surgeon), डॉ राजू जायसवाल (Resident Medical Officer), डॉ रागिनी गुप्ता (Resident Medical Officer) टीम के द्वारा इमरजेंसी सर्जरी कर मरीज की जान बचाई गई! डॉ रागिनी गुप्ता का कहना है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है!!
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■