रायपुर के इस क्षेत्र को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, दुकानें, दफ्तर और बाजार अगले आदेश तक रहेंगे बंद
3 years ago
1384
0
रायगढ़ में जहां एक साथ 40 मरीज मिले हैं, तो वहीं रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर में भी कोरोना विस्फोट हुआ है।
राजधानी के बुढ़ापारा स्थित पंचवटी गोकुल नगर, दलदल सिवनी मितना विहार मोवा, ग्रीन आर्चिंड दलदल सिवनी मोवा, सफायर ग्रीन आमासिवनी, विधानसभा रोड और महाराष्ट्र मंडल के पास चौबे कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इन इलाकों की सभी दुकानें, दफ्तर और बाजार अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे। कोई भी गाड़ियां इन क्षेत्रों में नहीं आ जा सकेगी। मेडिकल छोड़ अन्य किसी भी कारणों से घरों और कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। बाहर निकलने के लिए CMHO से इजाजत लेनी होगी।