शशि सिन्हा और केशव बंछोर को मिली रिसाली निगम की कमान
3 years ago
488
0
कांग्रेस के शशि सिन्हा रिसाली निगम की महापौर निर्वाचित हुई। वहीं वरिष्ठ तथा अनुभवी पार्षद केशव बंछोर को सभापति की कमान सौंपी गई।
महापौर के लिए यहां तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। कांग्रेस से शशि सिन्हा, भाजपा से रमा साहू तथा निर्दलीय सुनंदा पप्पू चंद्राकर। हालांकि पांच निर्दलीय पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके थे। इसलिए कांग्रेस की संख्या बढ़कर 26 हो गई थी।
जानिए किसे कितने वोट मिले
महापौर के लिए
शशि सिन्हा- 27
रमा साहू -9
सुनंदा चंद्राकर- 4
सभापति के लिए
केशव बंछोर- 27
धर्मेंद्र भगत-13